लखनऊ: थूक जिहाद को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि ढाबों और रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को ग्लब्स पहनना होगा. खाद्य उत्पाद में किसी तरह की मिलावट न हो इसका ध्यान रखना होगा, साथ ही मैनेजर से लेकर कर्मचारियों तक को नेम प्लेट भी लगानी होगी.
उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय को अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी लागू करने की बात कही है. इसके बाद अब इस पर सियासत गर्म हो गई है. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस नेतृत्व को अपना स्टैंड क्लियर करने के लिए कहा है. क्योंकि, सपा का कांग्रेस से गठबंधन है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भी खुश नहीं हैं.
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जहां उत्तर प्रदेश सरकार को इस तरह के फैसले को लेकर घेरती रही है, वहीं अब हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फैसले पर असमंजस में है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कांग्रेस पर दोहरी नीति के तहत काम करने का आरोप लगाया है.
कहा है कि कांग्रेस को एकरूपता रखनी चाहिए, जो भी इसमें विसंगति आई है. उस पर नेशनल लीडरशिप को ध्यान देना चाहिए. उस पर एकरूपता रखे. हमारी अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नीति नहीं हो सकती. कांग्रेस अपनी नीतियों में एकरूपता रखे.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने हिमाचल प्रदेश सरकार के फैसले पर भी आपत्ति दर्ज कराई है. कहा कि इस तरह की चीज किसी भी राज्य में ठीक नहीं है. वह सरकार चाहे किसी भी पार्टी को हो. मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि इससे आम आदमी, गरीब आदमी, एक काम करने वाला व्यक्ति जो दिन भर काम करके अपने परिवार को पाल रहा है, वह प्रताड़ित होगा. इस तरह का कानून बनाकर फिर से प्रताड़ित किया जाएगा. निश्चित तौर से जहां पर भी यह हुआ है, यह प्रताड़ित करने वाला कानून है. लोग परेशान होंगे क्योंकि, उससे हर व्यक्ति परेशान होगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी ब्यूरोक्रेसी के पावरफुल पूर्व IAS अफसर के घर से 50 करोड़ रुपए चोरी, अखिलेश यादव-अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल