ETV Bharat / state

केशकाल घाटी की सड़क के लिए कांग्रेस करेगी प्रदर्शन : मोहन मरकाम - Congress open Front Against BJP - CONGRESS OPEN FRONT AGAINST BJP

केशकाल घाटी से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 30 राजधानी रायपुर को सीधे बस्तर से जोड़ती है. लेकिन पिछले कई महीनों से केशकाल घाटी की जर्जर सड़कों से लोग परेशान हैं. इन सड़कों के मरम्मत कराने की मांग भी जनता और जन प्रतिनिधियों ने सरकार से की, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस है. वहीं अब कांग्रेस ने केशकाल घाटी की सड़कों के मरम्मत को लेकर बीजेपी सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. कांग्रेस इस मुद्दे पर जन आंदोलन करने की तैयारी में है.

Congress open Front Against BJP
केशकाल घाटी को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 9:20 PM IST

केशकाल मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक (ETV Bharat)

कोंडागांव : राजधानी रायपुर से बस्तर को जोड़ने वाली केशकाल घाटी की सड़कों की मरम्मत की मांग जोर पकड़ने लगी है. आज गुरुवार को केशकाल के टाटामारी में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान केशकाल घाटी में सड़कों की जर्जर स्थिति पर चर्चा की गई.

केशकाल घाटी के सड़कों की मरम्मत की मांग : कांग्रेस नेताओं ने सरकार से केशकाल घाटी की मरम्मत कराने की मांग की है. उनका कहना है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की उपेक्षा के कारण हजारों यात्रियों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आगामी धरना प्रदर्शन के लिए जिले भर से कांग्रेस पदाधिकारियों को बुलाया गया है. कांग्रेस इस मुद्दे को बड़ा जन आंदोलन बनाने की तैयारी में है.

बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी की बद से बदतर स्थिति है. यहां से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 में जगह जगह गड्ढ़े हो गए हैं. लेकिन आम जनता को राहत देने NH 30 का नवीनीकरण करने के लिए केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसी के विरोध में हम 24 सितंबर से जन आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं. - मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता

सड़कें जर्जर होने से आम जनता परेशान : केशकाल घाटी की सड़कें जर्जर होने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की बैठक में 24 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है. इस जन आंदोलन में हजारों की संख्या में कांग्रेसी जुटेंगे. जनता की राहत के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा लड़ती रही है.

यहां हर दिन हजारों की संख्या में गाड़ियां गुजरती है. बड़े बड़े ट्रालों में लोहे का परिवहन होता है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना समेत कई राज्यों की गाड़ियां रोज यहां से गुजरती है. इसके बावजूद नेशनल हाइवे 30 की मरम्मत को लेकर केंद्र और राज्य सरकार सुध नहीं ले रही है. - मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता

नए बाइपास रोड को लेकर लगाए गंभीर आरोप : केशकाल से इतर बाइपास रोड बनाने को लेकर भाजपा के दावे पर मोहम मरकाम ने कहा, साल 2013 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार रही, उस समय से काम शुरु हुआ था. बीजेपी के राज्यसभा सांसद इसका टेंडर भी लिए थे. मगर क्या कारण कि बाइपास अब तक बनकर तैयार नहीं हुआ.

2013 से अभी 2024 पहुंच गए, इतने दिनों में बीजेपी सिर्फ टेंडर ही दी है. बीजेपी अपने चहेते लोगों को टेंडर देती है, लेकिन उसका लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है. - मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता

केशकाल के टाटामारी में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम और पीसीसी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर मौजूद रहे. साथ ही अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन समेत पार्टी के तमाम प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल हुए.

सोता रहा ड्राइवर और रोते रहे बच्चे, बालोद में लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - people beat up drunk driver
रायपुर में इंटरस्टेट गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - ganja smuggling
वन नेशन वन इलेक्शन से समय और पैसे की होगी बचत, नहीं रुकेंगे विकास कार्य: सीएम विष्णुदेव साय - One Nation One Election

केशकाल मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक (ETV Bharat)

कोंडागांव : राजधानी रायपुर से बस्तर को जोड़ने वाली केशकाल घाटी की सड़कों की मरम्मत की मांग जोर पकड़ने लगी है. आज गुरुवार को केशकाल के टाटामारी में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान केशकाल घाटी में सड़कों की जर्जर स्थिति पर चर्चा की गई.

केशकाल घाटी के सड़कों की मरम्मत की मांग : कांग्रेस नेताओं ने सरकार से केशकाल घाटी की मरम्मत कराने की मांग की है. उनका कहना है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की उपेक्षा के कारण हजारों यात्रियों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आगामी धरना प्रदर्शन के लिए जिले भर से कांग्रेस पदाधिकारियों को बुलाया गया है. कांग्रेस इस मुद्दे को बड़ा जन आंदोलन बनाने की तैयारी में है.

बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी की बद से बदतर स्थिति है. यहां से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 में जगह जगह गड्ढ़े हो गए हैं. लेकिन आम जनता को राहत देने NH 30 का नवीनीकरण करने के लिए केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसी के विरोध में हम 24 सितंबर से जन आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं. - मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता

सड़कें जर्जर होने से आम जनता परेशान : केशकाल घाटी की सड़कें जर्जर होने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की बैठक में 24 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है. इस जन आंदोलन में हजारों की संख्या में कांग्रेसी जुटेंगे. जनता की राहत के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा लड़ती रही है.

यहां हर दिन हजारों की संख्या में गाड़ियां गुजरती है. बड़े बड़े ट्रालों में लोहे का परिवहन होता है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना समेत कई राज्यों की गाड़ियां रोज यहां से गुजरती है. इसके बावजूद नेशनल हाइवे 30 की मरम्मत को लेकर केंद्र और राज्य सरकार सुध नहीं ले रही है. - मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता

नए बाइपास रोड को लेकर लगाए गंभीर आरोप : केशकाल से इतर बाइपास रोड बनाने को लेकर भाजपा के दावे पर मोहम मरकाम ने कहा, साल 2013 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार रही, उस समय से काम शुरु हुआ था. बीजेपी के राज्यसभा सांसद इसका टेंडर भी लिए थे. मगर क्या कारण कि बाइपास अब तक बनकर तैयार नहीं हुआ.

2013 से अभी 2024 पहुंच गए, इतने दिनों में बीजेपी सिर्फ टेंडर ही दी है. बीजेपी अपने चहेते लोगों को टेंडर देती है, लेकिन उसका लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है. - मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता

केशकाल के टाटामारी में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम और पीसीसी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर मौजूद रहे. साथ ही अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन समेत पार्टी के तमाम प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल हुए.

सोता रहा ड्राइवर और रोते रहे बच्चे, बालोद में लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - people beat up drunk driver
रायपुर में इंटरस्टेट गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - ganja smuggling
वन नेशन वन इलेक्शन से समय और पैसे की होगी बचत, नहीं रुकेंगे विकास कार्य: सीएम विष्णुदेव साय - One Nation One Election
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.