ETV Bharat / state

मन की बात में ढंग की बात नहीं करते पीएम मोदी, ओडिशा के मुख्यमंत्री सरकार चलाना नहीं जानतेः डॉ अजय कुमार - Dr Ajay Kumar

Congress national spokesperson.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम की बात नहीं करते. मन की बात में मुद्दे की बात होती ही नहीं है. ओडिशा के मुख्यमंत्री को सरकार चलाना नहीं आता है. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने जमशेदपुर में कही.

Congress national spokesperson Dr Ajay Kumar expressed his views on several issues In Jamshedpur
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 8:00 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 8:23 AM IST

जमशेदपुरः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि ओडिशा की नई सरकार अनुभवहीन है. मुख्यमंत्री सरकार चलाना नहीं जानते हैं. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाए जाने पर औद्योगिक इकाइयों से वार्ता करने की जरुरत है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार बिस्टुपुर स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है, कांग्रेस सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. झारखंड सरकार द्वारा बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुई श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी संबंधी अधिसूचना 11 मार्च 2024 को जारी करने के साथ ही प्रदेश में इसको लागू कर दिया गया था, जो मजदूरों के हित में है, लेकिन अचानक न्यूनतम मजदूरी बढ़ाये जाने से छोटे बड़े कंपनी प्रबंधन पर दबाव बढ़ा है, जिसे लेकर व्यावसायिक संगठन, चैंबर ने इस संदर्भ मे प्रतिक्रिया दी है.

डॉ अजय कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और मीडिया के माध्यम से यह कहना चाहते हैं कि सरकार औद्योगिक प्रबंधन से वार्ता करे उन्होंने कहा कि बिजली दर या टैक्स के अलावा लोन संबंधी मामलों मे उद्योग को छूट देने का प्रयास करें, जिससे वे सरकार द्वारा बढ़ाये गए न्यूनतम मज़दूरी को सफलतापूर्वक दे सके. उन्होंने कहा कि अगर हमारे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है तो ऐसे में मजदूर अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं.

वहीं प्रधानमंत्री के मन की बात पर उन्होंने कहा कि कोई ढंग की बात नहीं होती है. मुद्दे की बात नहीं होती, जनता को गुमराह करने का काम किया जाता है. मन की बात में हजारों करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित राम मंदिर की छत से पानी चूने की बात नहीं हुई. बेरोजगारी की बात नहीं होती. उनकी पार्टी मे जातिवाद की बीमारी है उसकी बात नहीं होती. कुल मिलाकर कोई काम की बात नहीं होती है. डॉ अजय ने ओडिशा में भाजपा की नई सरकार पर कहा कि रिपोर्ट आ रही है कि मुख्य्मंत्री सरकार चलाना नहीं जानते, जनता अब सवाल कर रही है कि कोई काम नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः

वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर सरकार दूसरी ट्रेन को खत्म करना चाहती है, रेल यात्री सुरक्षित नहीं रहेः डॉ अजय कुमार - Ajay Kumar

देश और झारखंड के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं निशिकांत दुबेः डॉ. अजय कुमार - lok sabha election 2024

जमशेदपुरः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि ओडिशा की नई सरकार अनुभवहीन है. मुख्यमंत्री सरकार चलाना नहीं जानते हैं. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाए जाने पर औद्योगिक इकाइयों से वार्ता करने की जरुरत है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार बिस्टुपुर स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है, कांग्रेस सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. झारखंड सरकार द्वारा बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुई श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी संबंधी अधिसूचना 11 मार्च 2024 को जारी करने के साथ ही प्रदेश में इसको लागू कर दिया गया था, जो मजदूरों के हित में है, लेकिन अचानक न्यूनतम मजदूरी बढ़ाये जाने से छोटे बड़े कंपनी प्रबंधन पर दबाव बढ़ा है, जिसे लेकर व्यावसायिक संगठन, चैंबर ने इस संदर्भ मे प्रतिक्रिया दी है.

डॉ अजय कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और मीडिया के माध्यम से यह कहना चाहते हैं कि सरकार औद्योगिक प्रबंधन से वार्ता करे उन्होंने कहा कि बिजली दर या टैक्स के अलावा लोन संबंधी मामलों मे उद्योग को छूट देने का प्रयास करें, जिससे वे सरकार द्वारा बढ़ाये गए न्यूनतम मज़दूरी को सफलतापूर्वक दे सके. उन्होंने कहा कि अगर हमारे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है तो ऐसे में मजदूर अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं.

वहीं प्रधानमंत्री के मन की बात पर उन्होंने कहा कि कोई ढंग की बात नहीं होती है. मुद्दे की बात नहीं होती, जनता को गुमराह करने का काम किया जाता है. मन की बात में हजारों करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित राम मंदिर की छत से पानी चूने की बात नहीं हुई. बेरोजगारी की बात नहीं होती. उनकी पार्टी मे जातिवाद की बीमारी है उसकी बात नहीं होती. कुल मिलाकर कोई काम की बात नहीं होती है. डॉ अजय ने ओडिशा में भाजपा की नई सरकार पर कहा कि रिपोर्ट आ रही है कि मुख्य्मंत्री सरकार चलाना नहीं जानते, जनता अब सवाल कर रही है कि कोई काम नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः

वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर सरकार दूसरी ट्रेन को खत्म करना चाहती है, रेल यात्री सुरक्षित नहीं रहेः डॉ अजय कुमार - Ajay Kumar

देश और झारखंड के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं निशिकांत दुबेः डॉ. अजय कुमार - lok sabha election 2024

Last Updated : Jul 1, 2024, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.