ETV Bharat / state

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हजारीबाग के बरही में भरी हुंकार, कहा- इस बार नहीं बन रही भाजपा की सरकार - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Mallikarjun Kharge addressed election rally in Barhi. हजारीबाग के बरही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी रैली को संबोधित किया. कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से विजय कराने की अपील की. साथ ही दावा किया कि इस बार देश में भाजपा की सरकार नहीं बन रही है.

Congress National President Mallikarjun Kharge addressed election rally in Barhi of Hazaribag
हजारीबाग के बरही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी सभा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 9:55 PM IST

Updated : May 13, 2024, 11:08 PM IST

हजारीबागः जिला में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने बरही ब्लॉक मैदान में चुनावी सभा में संबोधित किया. खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर प्रहार किया है. दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से जीताने की अपील की.

सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की चार सीटों के वोटिंग हुई. इस बीच पांचवे चरण के लिए सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई. इस कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को हजारीबाग के बरही प्रखंड में चुनावी जनसभा की. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर बोले. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने और अधिकार की लड़ाई के लिए लड़ी जा रही है. इस बार भाजपा की सरकार बनती है तो अगली बार चुनाव भी नहीं होगा. पीएम नरेंद्र मोदी की तानाशाही के कारण संविधान भी खतरे में पड़ गया है. वे 400 पार का नारा दे रहे हैं लेकिन किसी भी राज्य में बढ़त नहीं दिख रही है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी हार रही है. देश को यह बताना चाहिए था कि उन्होंने क्या काम किया है, कितनी नौकरी दी गई है, किसानों की आमदनी दोगुनी हुई या नहीं, काला धन वापस आया या नहीं. लेकिन वो इन बातों के बजाय हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है पर कांग्रेस संविधान बचाने के लिए लड़ रही है. पीएम मोदी 56 इंच का सीना की बात करते हैं. लेकिन जनता को पेट भरने के लिए खाना और हर हाथ को काम की बात नहीं करते हैं. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो सारे वादे पूरे किए जाएंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है. यह चुनाव देश के लिए महत्व रखता है. लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस यह चुनाव लड़ रही है. चुनाव लड़कर भविष्य को ठीक करना है. चुनाव होते रहते हैं लेकिन इस चुनाव से देश की तस्वीर बनेगी. वहीं उन्होंने एक बार फिर अपना वादा दोहराते हुए कहा कि एक लाख रुपया महिलाओं को दिया जाएगा. किसी भी वर्ग से आये हुए लोगों का हक नहीं मारा जाएगा. कांग्रेस की सरकार आएगी तो रोजगार देना पहली प्राथमिकता होगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आरोप लगाती है कि कांग्रेस मुस्लिमों को संतुष्ट करने के लिए मेनिफेस्टो बनाई है. अगर 1 लाख रुपया महिलाओं दिया जाएगा तो क्या इसमें सभी धर्म के लोग नहीं रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कराकर सभी समुदाय को अधिकार देने का काम किया जाएगा. इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य एक है, यह देश और संविधान को बचाने के लिए लड़ी जाए.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन के हजारीबाग उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल की स्थिति बहुत ही अच्छी है. भारतीय जनता पार्टी यहां हार रही है. आप सभी इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को वोट देकर विजय बनायें.

इस चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंचीं. उन्होंने भी जयप्रकाश भाई पटेल को वोट देकर विजय बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आज जेल में इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने राज्य की सेवा की. चुनाव के ठीक पहले उन्हें जेल भेजने की रणनीति बनाई गयी. उन्होंने समाज के हर एक वर्ग के लिए काम किया उनकी लोकप्रियता से घबराकर उन्हें फंसाया गया है.

इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार का लौटना नामुमकिन, चौथे चरण में इंडिया गठबंधन के पक्ष में भारी मतदान, नरेंद्र मोदी हैं झूठों के सरदार: खड़गे - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में कांग्रेस की चुनावी सभा के दौरान नेताजी को आया गुस्सा, जानिए क्या है पूरा माजरा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- प्रदीप यादव की जनसभा में केंद्र पर बरसे सीएम चंपाई सोरेन, सबसे ज्यादा मतों से कोई सीट जीतना है तो वो गोड्डा से जीतना है- मीर - Lok Sabha Election 2024

हजारीबागः जिला में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने बरही ब्लॉक मैदान में चुनावी सभा में संबोधित किया. खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर प्रहार किया है. दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से जीताने की अपील की.

सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की चार सीटों के वोटिंग हुई. इस बीच पांचवे चरण के लिए सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई. इस कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को हजारीबाग के बरही प्रखंड में चुनावी जनसभा की. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर बोले. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने और अधिकार की लड़ाई के लिए लड़ी जा रही है. इस बार भाजपा की सरकार बनती है तो अगली बार चुनाव भी नहीं होगा. पीएम नरेंद्र मोदी की तानाशाही के कारण संविधान भी खतरे में पड़ गया है. वे 400 पार का नारा दे रहे हैं लेकिन किसी भी राज्य में बढ़त नहीं दिख रही है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी हार रही है. देश को यह बताना चाहिए था कि उन्होंने क्या काम किया है, कितनी नौकरी दी गई है, किसानों की आमदनी दोगुनी हुई या नहीं, काला धन वापस आया या नहीं. लेकिन वो इन बातों के बजाय हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है पर कांग्रेस संविधान बचाने के लिए लड़ रही है. पीएम मोदी 56 इंच का सीना की बात करते हैं. लेकिन जनता को पेट भरने के लिए खाना और हर हाथ को काम की बात नहीं करते हैं. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो सारे वादे पूरे किए जाएंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है. यह चुनाव देश के लिए महत्व रखता है. लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस यह चुनाव लड़ रही है. चुनाव लड़कर भविष्य को ठीक करना है. चुनाव होते रहते हैं लेकिन इस चुनाव से देश की तस्वीर बनेगी. वहीं उन्होंने एक बार फिर अपना वादा दोहराते हुए कहा कि एक लाख रुपया महिलाओं को दिया जाएगा. किसी भी वर्ग से आये हुए लोगों का हक नहीं मारा जाएगा. कांग्रेस की सरकार आएगी तो रोजगार देना पहली प्राथमिकता होगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आरोप लगाती है कि कांग्रेस मुस्लिमों को संतुष्ट करने के लिए मेनिफेस्टो बनाई है. अगर 1 लाख रुपया महिलाओं दिया जाएगा तो क्या इसमें सभी धर्म के लोग नहीं रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कराकर सभी समुदाय को अधिकार देने का काम किया जाएगा. इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य एक है, यह देश और संविधान को बचाने के लिए लड़ी जाए.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन के हजारीबाग उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल की स्थिति बहुत ही अच्छी है. भारतीय जनता पार्टी यहां हार रही है. आप सभी इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को वोट देकर विजय बनायें.

इस चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंचीं. उन्होंने भी जयप्रकाश भाई पटेल को वोट देकर विजय बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आज जेल में इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने राज्य की सेवा की. चुनाव के ठीक पहले उन्हें जेल भेजने की रणनीति बनाई गयी. उन्होंने समाज के हर एक वर्ग के लिए काम किया उनकी लोकप्रियता से घबराकर उन्हें फंसाया गया है.

इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार का लौटना नामुमकिन, चौथे चरण में इंडिया गठबंधन के पक्ष में भारी मतदान, नरेंद्र मोदी हैं झूठों के सरदार: खड़गे - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में कांग्रेस की चुनावी सभा के दौरान नेताजी को आया गुस्सा, जानिए क्या है पूरा माजरा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- प्रदीप यादव की जनसभा में केंद्र पर बरसे सीएम चंपाई सोरेन, सबसे ज्यादा मतों से कोई सीट जीतना है तो वो गोड्डा से जीतना है- मीर - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 13, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.