बाड़मेर. जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को बाड़मेर जिले में देव दर्शन यात्रा पर रहे. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी और बायतु विधायक हरीश चौधरी भी उनके साथ रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को नकार दिया है.
सबसे पहले बेनीवाल शहर के चंचल प्राग मठ पहुंचे. यहां दर्शन कर महंत शंभुनाथ सैलानी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मेघवाल समाज के सामाजिक एवं शैक्षणिक सुधार के लिए हमेशा मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का विश्वास दिलाया. इसके बाद बेनीवाल चौहटन पहुंचे जहां पर उनका स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बेनीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा के पिछले 10 सालों के शासन से नाखुश है. जनता का विश्वास जीतने में बीजेपी फेल रही. जनता ने बीजेपी को नकार दिया.
बेनीवाल ने जनता को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि जनता का मन था कि दिल्ली जाकर क्षेत्र के विकास और उनके हित की बातों को सदन में रख सकूं. इसलिए जनता ने जीत का आशीर्वाद दिया है. बेनीवाल ने एनडीए के 400 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि जनता को सच्चाई का पता चला, तो सच सामने आ गया.
गौरतलब है कि त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने बाजी मार कर जीत हासिल की है. बेनीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को शिकस्त देते हुए 118176 मतो से जीत हासिल की. जबकि भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे.