ETV Bharat / state

जींद महिला उत्पीड़न के मामले को दबाया जा रहा है: विनेश फोगाट

Congress MLA Vinesh Phogat: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने जींद यौन शोषण मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया को भी नसीहत दी.

Congress MLA Vinesh Phogat
Congress MLA Vinesh Phogat (Congress MLA Vinesh Phogat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 14 hours ago

जींद: बुधवार को जुलाना में नए बस स्टैंड के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट बैठक में शामिल हुई. बैठक के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि जींद महिला उत्पीड़न के मामले को दबाया जा रहा है. भाजपा को आमजन से कोई सरोकार नहीं है. एक पुलिस के बड़े अधिकारी के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों ने कई आरोप लगाए हैं, लेकिन केवल जांच चल रही है. मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

'दबाया जा रहा जींद यौन शोषण मामला': कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने मीडिया को भी नसीहत दी. विनेश फोगाट ने कहा कि मीडिया का काम मामले को उजागर करना है, लेकिन मीडिया की बातों को दबाया जा रहा है. मीडिया को चाहिए कि वो पुलिस के आला अधिकारियों से बात करें, ताकि मामले का निष्पक्ष समाधान हो सके. समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. अगर पत्रकार समस्याओं को नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा?

'बस एक कॉल की जरूरत': इस मामले पर विनेश फोगाट ने कहा 'हरियाणा में 6-7 महिलाओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक SP की शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि उनके साथ गलत हुआ है। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आने वाले समय में उन महिलाओं से ये बयान लिया जाएगा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है। लेकिन मैं आपको यकीन दिलाती हूं, अगर कोई आपको डराने की कोशिश करे, तो आपको सिर्फ एक कॉल करना है। हम आपकी लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेंगे। '

भवन निर्माण कामगार यूनियन ने सौंपा ज्ञापन: इस दौरान भवन निर्माण कामगार यूनियन ने कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई कि जुलाना लेबर शेड का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाए, ताकि मजदूरों को सुविधा मिल सके. इसके अलावा लेबर शेड में साइकिल स्टैंड और डिस्पेंसरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. लेबर शेड में बिजली पानी की व्यवस्था करवाई जाए.

ये भी पढ़ें- जींद यौन शोषण के आरोपी IPS के तबादले की मांग, हरियाणा महिला आयोग ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- हेडमास्टर पर स्कूल में शराब पीने और छात्रों को जातिसूचक शब्द कहने का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जींद: बुधवार को जुलाना में नए बस स्टैंड के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट बैठक में शामिल हुई. बैठक के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि जींद महिला उत्पीड़न के मामले को दबाया जा रहा है. भाजपा को आमजन से कोई सरोकार नहीं है. एक पुलिस के बड़े अधिकारी के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों ने कई आरोप लगाए हैं, लेकिन केवल जांच चल रही है. मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

'दबाया जा रहा जींद यौन शोषण मामला': कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने मीडिया को भी नसीहत दी. विनेश फोगाट ने कहा कि मीडिया का काम मामले को उजागर करना है, लेकिन मीडिया की बातों को दबाया जा रहा है. मीडिया को चाहिए कि वो पुलिस के आला अधिकारियों से बात करें, ताकि मामले का निष्पक्ष समाधान हो सके. समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. अगर पत्रकार समस्याओं को नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा?

'बस एक कॉल की जरूरत': इस मामले पर विनेश फोगाट ने कहा 'हरियाणा में 6-7 महिलाओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक SP की शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि उनके साथ गलत हुआ है। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आने वाले समय में उन महिलाओं से ये बयान लिया जाएगा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है। लेकिन मैं आपको यकीन दिलाती हूं, अगर कोई आपको डराने की कोशिश करे, तो आपको सिर्फ एक कॉल करना है। हम आपकी लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेंगे। '

भवन निर्माण कामगार यूनियन ने सौंपा ज्ञापन: इस दौरान भवन निर्माण कामगार यूनियन ने कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई कि जुलाना लेबर शेड का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाए, ताकि मजदूरों को सुविधा मिल सके. इसके अलावा लेबर शेड में साइकिल स्टैंड और डिस्पेंसरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. लेबर शेड में बिजली पानी की व्यवस्था करवाई जाए.

ये भी पढ़ें- जींद यौन शोषण के आरोपी IPS के तबादले की मांग, हरियाणा महिला आयोग ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- हेडमास्टर पर स्कूल में शराब पीने और छात्रों को जातिसूचक शब्द कहने का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.