ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर की बजट पर तीखी प्रतिक्रिया, कहा-इतिहास का सबसे निराशाजनक बजट - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024

कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने राजस्थान बजट 2024 पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे इतिहास का सबसे निराशाजनक बजट बताया है. उनका कहना है कि बजट में एक बार भी उनके क्षेत्र खानपुर का जिक्र तक नहीं किया गया.

MLA Suresh Gurjar on Budget 2024
कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 12:52 PM IST

कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने बजट पर दिया ऐसा रिएक्शन (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. प्रदेश की भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को अपनी सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश किया. इस बजट के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे किसान, महिला, युवा और उद्योगों के विकास के लिए समर्पित बताया. वहीं इससे उलट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजस्थान के इतिहास का सबसे निराशाजनक बजट बताया है.

उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है. बजट में महिला, मजदूर, किसान, व्यापारी व युवा वर्ग को कुछ हाथ नहीं लगा. 125 पृष्ठ के बजट में उनकी खानपुर विधानसभा का एक भी बार नाम नहीं लिया गया. जबकि क्षेत्र के लोगों के द्वारा खानपुर तथा बकानी को नगर पालिका क्षेत्र तथा बकानी में महाविद्यालय खोलने की मांग वर्षों से की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब है. वहीं छोटी पुलियों को मरम्मत की दरकरार है. चिकित्सा के क्षेत्र में 50 बेड के हॉस्पिटलों को 70 बेड में बदलने की मांग की जा रही थी. क्षेत्र में दो बड़े बांध आते हैं. उसके बावजूद भी किसानों को सिंचाई तथा पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा. ऐसे में किसान तथा मजदूर वर्ग गांव से पलायन कर रहे हैं.

पढ़ें: बजट ऐतिहासिक, विकसित राजस्थान की रखेगा नींव- सीपी जोशी - Rajasthans budget 2024

उन्होंने कहा कि फिलहाल विधानसभा का सत्र चल रहा है और वह अपने क्षेत्र की जनता की आवाज विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने पुरजोर तरीके से रखेंगे. विधायक ने कहा कि सप्लीमेंट्री बजट में वह मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्र की मांगों को शामिल करने की मांग करेंगे. गौरतलब है कि बुधवार को राजस्थान सरकार ने अपना पहला बजट विधानसभा में पेश कर दिया. करीब 20 सालों बाद यह पहला मौका है जब केंद्र से पहले राज्य सरकार ने अपना बजट विधानसभा में पेश किया है.

कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने बजट पर दिया ऐसा रिएक्शन (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. प्रदेश की भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को अपनी सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश किया. इस बजट के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे किसान, महिला, युवा और उद्योगों के विकास के लिए समर्पित बताया. वहीं इससे उलट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजस्थान के इतिहास का सबसे निराशाजनक बजट बताया है.

उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है. बजट में महिला, मजदूर, किसान, व्यापारी व युवा वर्ग को कुछ हाथ नहीं लगा. 125 पृष्ठ के बजट में उनकी खानपुर विधानसभा का एक भी बार नाम नहीं लिया गया. जबकि क्षेत्र के लोगों के द्वारा खानपुर तथा बकानी को नगर पालिका क्षेत्र तथा बकानी में महाविद्यालय खोलने की मांग वर्षों से की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब है. वहीं छोटी पुलियों को मरम्मत की दरकरार है. चिकित्सा के क्षेत्र में 50 बेड के हॉस्पिटलों को 70 बेड में बदलने की मांग की जा रही थी. क्षेत्र में दो बड़े बांध आते हैं. उसके बावजूद भी किसानों को सिंचाई तथा पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा. ऐसे में किसान तथा मजदूर वर्ग गांव से पलायन कर रहे हैं.

पढ़ें: बजट ऐतिहासिक, विकसित राजस्थान की रखेगा नींव- सीपी जोशी - Rajasthans budget 2024

उन्होंने कहा कि फिलहाल विधानसभा का सत्र चल रहा है और वह अपने क्षेत्र की जनता की आवाज विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने पुरजोर तरीके से रखेंगे. विधायक ने कहा कि सप्लीमेंट्री बजट में वह मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्र की मांगों को शामिल करने की मांग करेंगे. गौरतलब है कि बुधवार को राजस्थान सरकार ने अपना पहला बजट विधानसभा में पेश कर दिया. करीब 20 सालों बाद यह पहला मौका है जब केंद्र से पहले राज्य सरकार ने अपना बजट विधानसभा में पेश किया है.

Last Updated : Jul 11, 2024, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.