अंबाला: 9 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अंबाला कोर्ट में पेश किया. पूरा दिन चली बहस के बाद कोर्ट ने आगे की जांच के लिए सुरेंद्र पंवार को 3 दिन की ईडी रिमांड (Surendra Pawar on ED remand) पर भेजा है. अब कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार 1 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में ED ने सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर अंबाला कोर्ट में पेश किया था.
कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को तीन दिन की ईडी रिमांड: इससे पहले कोर्ट ने सुरेंद्र पंवार को 9 दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया गया था. सोमवार को एक बार फिर खनन मामले में ईडी की गिरफ्त में चल कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को 9 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद अंबाला कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में विधायक सुरेंद्र पंवार को पेश करने के बाद ईडी ने 5 दिन का फिर से रिमांड मांगा. जिस पर सुरेंद्र पंवार के वकील ने एतराज जताया.
मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन के मामले में हुई गिरफ्तारी: जहां कोर्ट में ईडी के वकील व सुरेंद्र पंवार के वकील ने अपना अपना पक्ष रखा. वहीं लंबी कार्यवाही के बाद कोर्ट ने सुरेंद्र पंवार को 3 दिन की ईडी रिमांड (Surendra Pawar on ED Remand) दी है. रिमांड के दौरान ईडी कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार से मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ करेगी, ताकि उनके हाथ कुछ अहम सबूत लग सके.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर ईडी की रेड खत्म, बोले- जांच में किया पूरा सहयोग