नवादा: बीजेपी में जाने के संकेत देने के साथ ही हिसुआ विधायक नीतू सिंह के परिवार में खटपट शुरू हो गई है. उनके विधायक पति शेखर सिंह ने नीतू सिंह के बयान का सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान कर दिया है. शेखर सिंह ने कहा कि हिसुआ विधायक नीतू सिंह द्वारा दिया गया बयान उचित नहीं है. कांग्रेस मेरा खानदानी है आगे भी रहेगा.
कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के परिवार में खटपट!: नीतू सिंह के पति शेखर सिंह ने आगे कहा है कि मैं कांग्रेस में हूं कांग्रेस में रहूंगा महागठबंधन जिंदाबाद अखिलेश सिंह जिंदाबाद. दरअसल शुक्रवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस विधायक नीतू सिंह विधानसभा पहुंची और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बड़ा ऐलान कर दिया.
कांग्रेस विधायक ने क्या कहा था?: विधानसभा के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नीतू सिंह ने कहा कि भाजपा नवादा से लोकसभा का टिकट देगी तो हम सोचेंगे. टिकट मिला तो हम बीजेपी के साथ चले जाएंगे. हमारी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. बस हमारी एक ही मांग है कि हमारे जिला के लोग, लोकल एमपी चाहते हैं. हमेशा वहां बाहरी एमपी रहे हैं. इस बार हम अपनी पार्टी से मांग कर रहे हैं कि हमको वहां से एमपी का चुनाव लड़ने का मौका दें.
पाला बदलने का खेल जारी: नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दिन से ही आरजेडी और कांग्रेस को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं. आरजेडी के पांच विधायकों ने पाला बदल लिया है, जबकि कांग्रेस के दो विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब नीतू सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें काफी तेज हैं. हालांकि इसके साथ ही उनके घर परिवार में भी दो धड़ा नजर आ रहा है.
पढ़ें- 'भाजपा अगर लोकसभा का टिकट देगी तो हम उसके साथ चले जाएंगे', अब कांग्रेस विधायक नीतू सिंह भी हुईं बागी