शिमला: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने चुनावी बॉन्ड पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा इसे आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनावों को धनबल से हाईजैक करेगी.
कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने कहा आजाद भारत का ये सबसे बड़ा घोटाला उजागर हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने बिना दबाव के इस मामले का खुलासा किया है, जिसके बाद लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास बढ़ा है. इसमें आने वाले समय में और खुलासे होंगे. उन्होंने कहा बीजेपी ने चंदा दो धंधा लो का काम किया है. बीजेपी सरकार ने 12,759 करोड़ का बॉन्ड लिया.
कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा पहले कंपनियों पर छापेमारी की गई फिर गैंगस्टर की तरह हफ्ता वसूली की गई. देश की जनता जान चुकी है कि किस तरह लोकसभा चुनावों में पैसे का इस्तेमाल होगा. पैसे के बल से कोई दल इस दल के आगे टिकने वाला नहीं हैं. धनबल से चुनावों को हाईजैक करने का प्रयास होगा. बीजेपी ने चुनावों से पहले CAA का मुद्दा लाकर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया है. ये सरकार हर प्रकार के हथकंडे अपनाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
कुलदीप राठौर ने कुमारसैन में बस अड्डे का लोकार्पण और सब डिपो की घोषणा के साथ ठियोग को जिला स्तरीय अस्पताल करने की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा ठियोग में जिला अस्पताल की मांग पिछले काफी समय से वह उठा रहे थे. यह घोषणा राजनीति से हटकर थी. शिमला में जोनल अस्पताल के अलावा आईजीएमसी है. ऊपरी शिमला में कोई बड़ा अस्पताल नहीं था. विधायक दल की बैठक में भी यह मामला उठाया था. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने राजनीति से ऊपर उठकर यह सौगात शिमला जिला की जनता को दी है.
ये भी पढ़ें: 'जनता जानती है कि कांग्रेस विधायकों ने क्यों छोड़ा साथ, अपना कुनबा नहीं संभाल पाए सीएम, BJP पर लगा रहे आरोप'