ETV Bharat / state

छूटा "हाथ"...अब "कमल" का साथ !...किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में होंगी शामिल - Kiran Choudhary Join BJP

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 8:48 PM IST

Kiran Choudhary and Shruti Choudhary Join Bjp : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. कांग्रेस की कद्दावर नेताओं में शुमार हरियाणा के तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और हरियाणा से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बुधवार को बीजेपी जॉइन करने वाली है. दोनों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट नहीं दिया था जिससे दोनों नाराज़ चल रही थी और मंच पर राहुल गांधी के सामने भी अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए नज़र आई थी.

Congress MLA Kiran Choudhary from Tosham of Haryana and former Congress MP Shruti Choudhary will join BJP Bhiwani Mahendragarh Bhupinder Singh Hooda
किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में होंगी शामिल (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : हरियाणा में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले जोरदार झटका लगा है. तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है और दोनों बुधवार को बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. दोनों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है.

बीजेपी में शामिल होंगी किरण चौधरी-श्रुति चौधरी : कांग्रेस नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो जाएंगी. इसकी पूरी स्क्रिप्ट भी लिखी जा चुकी है. दोनों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है.

बुधवार को बीजेपी में होंगी शामिल : बुधवार को राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में ये जॉइनिंग करवाई जाएगी. तोशाम की विधायक किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज़ चल रही थी और खुलकर दोनों अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुकी थी. दो दिन पहले भी भिवानी में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे.

बीजेपी में राज्यसभा सीट का ऑफर ! : किरण चौधरी ने आरोप लगाया था कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनकी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का टिकट काटकर अपने चहेते महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह को दिलवा दिया था. राव दान सिंह और किरण चौधरी के बीच तल्खी राहुल गांधी के सामने मंच पर भी दिखी थी. रविवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए यहां तक कह दिया था कि अब प्रदेश में कांग्रेस का भविष्य अच्छा नहीं है और वे किस पार्टी में जाएंगी ये प्रभु की इच्छा पर निर्भर है. वहीं प्रदेश में चर्चा है कि बीजेपी किरण चौधरी को प्रदेश में खाली हुई राज्यसभा की सीट का ऑफर दे सकती है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी किरण चौधरी को तोशाम और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी विधानसभा से या महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा से प्रत्याशी बना सकती है.

Congress MLA Kiran Choudhary from Tosham of Haryana and former Congress MP Shruti Choudhary will join BJP Bhiwani Mahendragarh Bhupinder Singh Hooda
किरण चौधरी का इस्तीफा (ETV BHARAT)

"दबाया जा रहा है, अपमानित किया जा रहा है" : किरण चौधरी ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देती हैं. वे पिछले 4 दशकों से कांग्रेस पार्टी की सदस्य रही हैं और इन वर्षों में उन्होंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया जिनका वे प्रतिनिधित्व करती हैं. हालांकि, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को व्यक्तिगत जागीर के रूप में चलाया जा रहा है, जिसमें उनके जैसे ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्हें बहुत सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से दबाया जा रहा है, अपमानित किया जा रहा है और साजिशें रची जा रही हैं. वे अपने लोगों और कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए नए सिरे से आगे देखने के लिए मजबूर हैं.

Congress MLA Kiran Choudhary from Tosham of Haryana and former Congress MP Shruti Choudhary will join BJP Bhiwani Mahendragarh Bhupinder Singh Hooda
श्रुति चौधरी का इस्तीफा (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को दी ईद की बधाई

ये भी पढ़ें : श्रुति चौधरी का दर्द फिर आया सामने, कहा-सर्वे में अव्वल होने पर भी कांग्रेस से नहीं मिला टिकट

ये भी पढ़ें : "बार-बार हो रही बेइज्जती, मारने और ख़त्म करने की हो रही साज़िश"...कांग्रेस विधायक का सनसनीखेज़ आरोप

चंडीगढ़ : हरियाणा में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले जोरदार झटका लगा है. तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है और दोनों बुधवार को बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. दोनों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है.

बीजेपी में शामिल होंगी किरण चौधरी-श्रुति चौधरी : कांग्रेस नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो जाएंगी. इसकी पूरी स्क्रिप्ट भी लिखी जा चुकी है. दोनों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है.

बुधवार को बीजेपी में होंगी शामिल : बुधवार को राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में ये जॉइनिंग करवाई जाएगी. तोशाम की विधायक किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज़ चल रही थी और खुलकर दोनों अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुकी थी. दो दिन पहले भी भिवानी में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे.

बीजेपी में राज्यसभा सीट का ऑफर ! : किरण चौधरी ने आरोप लगाया था कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनकी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का टिकट काटकर अपने चहेते महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह को दिलवा दिया था. राव दान सिंह और किरण चौधरी के बीच तल्खी राहुल गांधी के सामने मंच पर भी दिखी थी. रविवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए यहां तक कह दिया था कि अब प्रदेश में कांग्रेस का भविष्य अच्छा नहीं है और वे किस पार्टी में जाएंगी ये प्रभु की इच्छा पर निर्भर है. वहीं प्रदेश में चर्चा है कि बीजेपी किरण चौधरी को प्रदेश में खाली हुई राज्यसभा की सीट का ऑफर दे सकती है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी किरण चौधरी को तोशाम और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी विधानसभा से या महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा से प्रत्याशी बना सकती है.

Congress MLA Kiran Choudhary from Tosham of Haryana and former Congress MP Shruti Choudhary will join BJP Bhiwani Mahendragarh Bhupinder Singh Hooda
किरण चौधरी का इस्तीफा (ETV BHARAT)

"दबाया जा रहा है, अपमानित किया जा रहा है" : किरण चौधरी ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देती हैं. वे पिछले 4 दशकों से कांग्रेस पार्टी की सदस्य रही हैं और इन वर्षों में उन्होंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया जिनका वे प्रतिनिधित्व करती हैं. हालांकि, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को व्यक्तिगत जागीर के रूप में चलाया जा रहा है, जिसमें उनके जैसे ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्हें बहुत सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से दबाया जा रहा है, अपमानित किया जा रहा है और साजिशें रची जा रही हैं. वे अपने लोगों और कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए नए सिरे से आगे देखने के लिए मजबूर हैं.

Congress MLA Kiran Choudhary from Tosham of Haryana and former Congress MP Shruti Choudhary will join BJP Bhiwani Mahendragarh Bhupinder Singh Hooda
श्रुति चौधरी का इस्तीफा (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को दी ईद की बधाई

ये भी पढ़ें : श्रुति चौधरी का दर्द फिर आया सामने, कहा-सर्वे में अव्वल होने पर भी कांग्रेस से नहीं मिला टिकट

ये भी पढ़ें : "बार-बार हो रही बेइज्जती, मारने और ख़त्म करने की हो रही साज़िश"...कांग्रेस विधायक का सनसनीखेज़ आरोप

Last Updated : Jun 18, 2024, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.