सवाई माधोपुर : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा और खंडार से भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल के बीच शुक्रवार को नोकझोंक हो गई. ये नोकझोंक तब हुई जब सवाई माधोपुर के जिला परिषद सभागार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर अपने विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे. बैठक के बीच बिजली व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री और विधायक के बीच बहस शुरू हो गई. विधायक जितेंद्र गोठवाल भी इससे अछूते नहीं रहे. मंत्री के बचाव में जब भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल उतरे तो कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा जितेंद्र गोठवाल से भिड़ गईं.
इस बैठक में भाजपा के खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र की कई समस्याओं का बैठक में समाधान किया. मौके पर बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने बामनवास क्षेत्र की बिजली व्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से उनके क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकार में अधूरे बने 132 जीएसएस का उद्घाटन किया, लेकिन उसके बाद से जीएसएस का काम अभी तक अधूरा पड़ा है.
इसे भी पढ़ें - मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- CHO कविता शर्मा को बचा रहे बड़े नेता और अधिकारी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से बात कर करूंगा नामों का खुलासा
ऐसे में उन्होंने मंत्री पर सवाल दागते हुए कहा कि बताएं उनके क्षेत्र में आप किसानों को कब से थ्री फेज दिन में बिजली मुहैया कराएंगे. किसानों को सही समय पर डीपी नहीं मिल रही है. ऐसे में उनके क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्या का समाधान कैसे होगा. इस पर मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में जमकर बिजली विभाग में घालमेल हुए थे. ऐसे में भ्रष्ट नकारा ठेकेदारों और कर्मचारियों को उन्होंने निकाल दिया है. यह सुनकर विधायक इंदिरा मीणा भड़क गईं और वो मंत्री हीरालाल नगर से भिड़ गईं. बैठक में मंत्री हीरालाल नागर और विधायक इंदिरा मीणा के बीच जमकर बहस हुई.
समीक्षा बैठक में कांग्रेस विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर एवं भाजपा विधायक श्री जितेंद्र गोठवाल द्वारा किया गया बर्ताव अत्यंत निंदनीय एवं गरिमा के विपरित है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 6, 2024
भाजपा के नेताओं को किसान के हक की बात सुई की तरह चुभती है।किसानों की आवाज़… https://t.co/5TWJ7d4icq
विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि जब उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता और झूठी वाहवाही लूटी जा रही है तो क्या अपमान करने के लिए उन्हें बैठक में बुलाया गया है. ऐसे में इंदिरा मीणा ने एजेंडा के कागज को फाड़ दिया और वो बैठक से बाहर निकल गई. हालांकि, बैठक से निकलते समय उन्होंने भाजपाइयों को चोर तक करार दिया. इतना ही नही कांग्रेस विधायक ने मंत्री और भाजपा विधायक से कहा कि आप देख लेना मोदी जी एक दिन सब कुछ बेच देंगे.
इसे भी पढ़ें - बूंदी नगर परिषद : बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस के पार्षद
इस पर विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विधायक इंद्रा मीणा ऐसे हथकंडे इस्तेमाल कर रही हैं. यही नहीं भाजपा समर्थकों से भी इंद्रा मीणा बैठक के दौरान ही भिड़ गईं. इस मामले पर मंत्री हीरालाल नागर ने सफाई देते हुए कहा कि वे क्षेत्र की सभी समस्याओं का बिना भेदभाव के समाधान करते हैं, लेकिन विधायक इंद्रा मीणा का रवैया उनकी समझ से परे हैं.