दुर्ग: कांग्रेस ने दुर्ग नगर पालिका निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को राजीव भवन में बैठक की. चुनाव को लेकर पहली बैठक बैठक में पूर्व विधायक, महापौर समेत जिला कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी नाराज़गी भी जाहिर की. कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद पार्टी ने एकजुटता दिखाते हुए दावा किया कि वो निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. पार्टी ने बैठक के दौरान दावा किया कि वो 60 में से आधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
कांग्रेस की चुनावी बैठक: दुर्ग कलेक्टर ने आज ही कहा है कि जैसे ही सरकार चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगी. हम अपनी तैयारियों में जुट जाएंगे. दुर्ग नगर पालिका निगम में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. बैठक में पूर्व विधायक अरुण वोरा दुर्ग जिला अध्यक्ष समेत महापौर धीरज बाकलीवाल मौजूद रहे. बैठक में पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षदों ने चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी अपनी बात रखी. कुछ पदाधिकारियों ने पार्टी के मंच पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. नाराज कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनप्रतिनिधियों ने बेहतर काम नहीं किया.
भितरघातियों पर पार्टी की नजर: पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के काम में भितरघात किया है उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. इस विषय को गंभीरता से पार्टी के सामने भी रखा जाएगा. प्रदेश स्तर पर इसपर चर्चा की जाएगी. बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल भी मौजूद रहे.