ETV Bharat / state

कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो की हर छह महीने में करेगी ऑडिट! पलामू विकास प्राधिकरण पर रहेगा जोर - Congress Manifesto

कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी ने पलामू का दौरा किया. कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि मेनिफेस्टो जमीनी हकीकत से जुड़ा होगा.

Congress Manifesto Committee visited Palamu
पत्रकारों से बात करते कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 3:44 PM IST

पलामूः कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र की हर छह महीने में समीक्षा करेगी. यह आंकलन किया जाएगा कि कौन से वादे को पूरा किया गया और कौन से वादे को पूरा करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. मेनिफेस्टो को जमीनी हकीकत जानने के बाद तैयार किया जा रहा है. बात कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन बंधु तिर्की ने कही है.

शनिवार को कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन बंधु तिर्की पलामू दौरा पर थे. इस दौरान बंधु तिर्की ने पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स, लायंस क्लब, व्यवसायी संघ समेत कई राजनीतिक संगठनों से मुलाकात की. बंधु तिर्की ने सभी से सुझाव लिया ताकि मेनिफेस्टो में उसे शामिल किया जा सके.

मीडिया से बात करते बंधु तिर्की (ईटीवी भारत)

पलामू विकास प्राधिकरण पर जोर, डबल पीपी मेनिफेस्टो में होगा शामिल

बंधु तिर्की ने बताया कि पलामू के लिए लिए पलायन, पानी बड़ा मुद्दा है. मेनिफेस्टो में दोनों को शामिल किया जा रहा है. वहीं पलामू विकास प्राधिकरण के गठन की भी जरूरत है. कांग्रेस मंडल डैम एवं मलय डैम को अपनी मेनिफेस्टो में शामिल करेगी. बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस एक आम राय लेकर मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. तैयार मेनिफेस्टो जमीन से जुड़ा हुआ होगा.

बंधु तिर्की ने बताया कि पलामू के इलाके में खासमहाल नवीकरण एक बड़ा मुद्दा है. वहीं जमीन का सर्वे एक बड़ा मुद्दा है इस पर भी कार्य किया जाएगा. पलामू का इलाका सिंचाई की संकट से जूझता है, यह एक बड़ा मुद्दा होगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रमंडल में मेनिफेस्टो कमेटी जा रही है और लोगों से बातचीत कर रही है. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एम तौसीफ, जिला के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिटटू पाठक मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में कांग्रेस का चौपाल कार्यक्रम, रामेश्वर उरांव ने कहा- यह प्रत्याशी नहीं, पार्टी के लिए - Congress Chaupal program in Palamu

बीडीओ-सीओ के निलंबन की मांग लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, समर्थकों के साथ फर्श पर बिताई रात - Dharna of MLA Umashankar Akela

झरिया सीट पर कांग्रेस और लाल झंडा होंगे आमने-सामने, बढ़ सकती है महागठबंधन की मुश्किलें - CPI CLAIMS ON JHARIA ASSEMBLY SEAT

पलामूः कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र की हर छह महीने में समीक्षा करेगी. यह आंकलन किया जाएगा कि कौन से वादे को पूरा किया गया और कौन से वादे को पूरा करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. मेनिफेस्टो को जमीनी हकीकत जानने के बाद तैयार किया जा रहा है. बात कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन बंधु तिर्की ने कही है.

शनिवार को कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन बंधु तिर्की पलामू दौरा पर थे. इस दौरान बंधु तिर्की ने पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स, लायंस क्लब, व्यवसायी संघ समेत कई राजनीतिक संगठनों से मुलाकात की. बंधु तिर्की ने सभी से सुझाव लिया ताकि मेनिफेस्टो में उसे शामिल किया जा सके.

मीडिया से बात करते बंधु तिर्की (ईटीवी भारत)

पलामू विकास प्राधिकरण पर जोर, डबल पीपी मेनिफेस्टो में होगा शामिल

बंधु तिर्की ने बताया कि पलामू के लिए लिए पलायन, पानी बड़ा मुद्दा है. मेनिफेस्टो में दोनों को शामिल किया जा रहा है. वहीं पलामू विकास प्राधिकरण के गठन की भी जरूरत है. कांग्रेस मंडल डैम एवं मलय डैम को अपनी मेनिफेस्टो में शामिल करेगी. बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस एक आम राय लेकर मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. तैयार मेनिफेस्टो जमीन से जुड़ा हुआ होगा.

बंधु तिर्की ने बताया कि पलामू के इलाके में खासमहाल नवीकरण एक बड़ा मुद्दा है. वहीं जमीन का सर्वे एक बड़ा मुद्दा है इस पर भी कार्य किया जाएगा. पलामू का इलाका सिंचाई की संकट से जूझता है, यह एक बड़ा मुद्दा होगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रमंडल में मेनिफेस्टो कमेटी जा रही है और लोगों से बातचीत कर रही है. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एम तौसीफ, जिला के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिटटू पाठक मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में कांग्रेस का चौपाल कार्यक्रम, रामेश्वर उरांव ने कहा- यह प्रत्याशी नहीं, पार्टी के लिए - Congress Chaupal program in Palamu

बीडीओ-सीओ के निलंबन की मांग लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, समर्थकों के साथ फर्श पर बिताई रात - Dharna of MLA Umashankar Akela

झरिया सीट पर कांग्रेस और लाल झंडा होंगे आमने-सामने, बढ़ सकती है महागठबंधन की मुश्किलें - CPI CLAIMS ON JHARIA ASSEMBLY SEAT

Last Updated : Oct 5, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.