ETV Bharat / state

राज्य निर्वाचन आयोग को कांग्रेस का पत्र, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समय पर कराने की मांग - THREE TIER PANCHAYAT ELECTIONS

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने खत लिखकर कहा कि नगरीय निकाय, पंचायत और नगर पालिका का चुनाव जल्द से जल्द हो.

THREE TIER PANCHAYAT ELECTIONS
राज्य निर्वाचन आयोग को कांग्रेस का पत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 7:05 PM IST

रायपुर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग की है. चरणदास महंत ने इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि चुनाव जल्द से जल्द हों. महंत ने इसके पहले राज्यपाल को भी इस संबंध में पत्र लिखा है. महंत का कहना है कि उस पत्र का कोई भी जवाब उनको नहीं मिला है. पूर्व सीएम बघेल ने भी आज निकाय चुनाव टालने का आरोप सरकार पर मढ़ा है.

राज्य निर्वाचन आयोग को कांग्रेस का पत्र: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 243 - के तथा 243 - जेड ए के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया है. इस आयोग का यह बंधनकारी संवैधानिक कर्तव्य है कि अनुच्छेद 243-इ और 243-यू के अनुसार समय पर चुनाव कराए. महंत ने कहा कि तय समय सीमा के भीतर चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समय पर कराने की मांग (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ की विद्यमान निर्वाचित पंचायतों की अवधि माह फरवरी 2025 की विभिन्न तारीखों में समाप्त होने जा रही है. छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अब तक इनके गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ ही नहीं की गई है. इससे यह स्पष्ट है कि संविधान के आदेशात्मक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ही पूरी तरह से उत्तरदायी है. - चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

चरणदास महंत ने लिखा पत्र: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के दो निर्णयों राइट पेटीसन (सी) नं.278 ऑफ 2022 डिसाइडेड ऑन मई 10, 2020 तथा पेटीसन (एस) फोर स्पेशल लीव टू अपील (सी) नं.(एस) 26468 टू 26469/2024 दिनांक 11.11.2024 इसका उदाहरण है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि अब और अधिक देर किये बिना पंचायतों तथा नगरीय निकायों के गठन के लिए निर्वाचन की प्रक्रियाओं को शुरु किया जाना चाहिए.

नक्सली घटनाओं में आम लोगों की मौत के सवाल पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा, पिछले सत्र में पूछे सवाल दोहराया, हंगामा
संसद में गूंजा कोरबा का मुद्दा, सांसद ज्योत्सना महंत ने मांगा जवाब
बालको ने 49 प्रतिशत अनुदान में छत्तीसगढ़ को क्या दिया ? नई औद्योगिक नीति में बड़ा घालमेल: चरणदास महंत
धान खरीदी पर चरणदास महंत का आरोप, कहा- "विष्णुदेव साय की सरकार किसानों के साथ छल कर रही"

रायपुर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग की है. चरणदास महंत ने इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि चुनाव जल्द से जल्द हों. महंत ने इसके पहले राज्यपाल को भी इस संबंध में पत्र लिखा है. महंत का कहना है कि उस पत्र का कोई भी जवाब उनको नहीं मिला है. पूर्व सीएम बघेल ने भी आज निकाय चुनाव टालने का आरोप सरकार पर मढ़ा है.

राज्य निर्वाचन आयोग को कांग्रेस का पत्र: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 243 - के तथा 243 - जेड ए के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया है. इस आयोग का यह बंधनकारी संवैधानिक कर्तव्य है कि अनुच्छेद 243-इ और 243-यू के अनुसार समय पर चुनाव कराए. महंत ने कहा कि तय समय सीमा के भीतर चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समय पर कराने की मांग (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ की विद्यमान निर्वाचित पंचायतों की अवधि माह फरवरी 2025 की विभिन्न तारीखों में समाप्त होने जा रही है. छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अब तक इनके गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ ही नहीं की गई है. इससे यह स्पष्ट है कि संविधान के आदेशात्मक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ही पूरी तरह से उत्तरदायी है. - चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

चरणदास महंत ने लिखा पत्र: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के दो निर्णयों राइट पेटीसन (सी) नं.278 ऑफ 2022 डिसाइडेड ऑन मई 10, 2020 तथा पेटीसन (एस) फोर स्पेशल लीव टू अपील (सी) नं.(एस) 26468 टू 26469/2024 दिनांक 11.11.2024 इसका उदाहरण है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि अब और अधिक देर किये बिना पंचायतों तथा नगरीय निकायों के गठन के लिए निर्वाचन की प्रक्रियाओं को शुरु किया जाना चाहिए.

नक्सली घटनाओं में आम लोगों की मौत के सवाल पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा, पिछले सत्र में पूछे सवाल दोहराया, हंगामा
संसद में गूंजा कोरबा का मुद्दा, सांसद ज्योत्सना महंत ने मांगा जवाब
बालको ने 49 प्रतिशत अनुदान में छत्तीसगढ़ को क्या दिया ? नई औद्योगिक नीति में बड़ा घालमेल: चरणदास महंत
धान खरीदी पर चरणदास महंत का आरोप, कहा- "विष्णुदेव साय की सरकार किसानों के साथ छल कर रही"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.