ETV Bharat / state

अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस का राष्ट्रपति को खत, भूपेश बोले केंद्र में सत्ता आते ही रद्द करेंगे योजना

Agniveer Yojana अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खत लिखा है.इस खत में दो लाख नौजवानों के साथ हुए अन्याय की बात कांग्रेस ने लिखी है.वहीं अग्निवीर योजना के बारे में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही आर्मी में पक्की भर्ती फिर से शुरु की जाएगी.Congress Letter To President

Agniveer Yojana
अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस का राष्ट्रपति को खत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 5:48 PM IST

रायपुर : अग्निवीर योजना को लेकर अब सियासत गर्माने लगी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अग्निवीर योजना को बंद करने की मांग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि देश के दो लाख नौजवानों के साथ केंद्र सरकार ने अन्याय किया है. नौजवानों के साथ न्याय किया जाए.जिनका चयन सेना में नियमित सेवा में होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के खत में क्या ?: मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने सेना की नियमित भर्ती रोककर अग्निपथ योजना लाई है. इसके कारण युवाओं को पीड़ा झेलनी पड़ रही है.अपने पत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने नौजवानों से मुलाकात की बात भी लिखी है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि उन्होंने कई नौजवानों से मुलाकात की है.

जिसमें नौजवानों ने बताया कि 2019 और 2022 के बीच लगभग 2 लाख अभ्यर्थियों को सूचना मिली दी गई.इन्हें तीन सशस्त्र सेना (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) के लिए चुना गया. इन युवाओं ने कठिन मानसिक और शारीरिक परीक्षण के साथ लिखित परीक्षा पास करने के लिए सभी बाधाओं के बावजूद संघर्ष किया था.

राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने किया खत का समर्थन : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खत को लेकर सांसद राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि देशभक्ति और बहादुरी से सराबोर सैन्य अभ्यर्थियों के लिए न्याय की लड़ाई में हम उनके साथ हैं. कड़ी तपस्या के बाद सशस्त्र बलों में चयनित होकर भी 2 लाख युवाओं को नियुक्ति नहीं मिली. अग्निवीर योजना के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खत लिखा है.

केंद्र में कांग्रेस आते ही बंद होगी अग्निवीर योजना : वहीं छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्निवीर योजना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. भूपेश बघेल ने भरोसा दिलाया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा. एक बार फिर से आर्मी में पक्की भर्ती होगी.

आपको बता दें कि अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है.कांग्रेस की माने तो इस योजना के जरिए केंद्र सरकार युवाओं की जिंदगी से साथ खिलवाड़ कर रही है. महज पांच साल तक सेना में सेवाएं देने के बाद 25 फीसदी युवाओं को नियमित किया जाएगा.बाकी 75 फीसदी युवाओं को सेना रिलीज करेगी.इस नियम को लेकर ही कांग्रेस ने मोर्चा खोला हुआ है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतीसगढ़ में 2700 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
पीएम मोदी ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के पहले माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का किया शुभारंभ
पीएम मोदी 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे

रायपुर : अग्निवीर योजना को लेकर अब सियासत गर्माने लगी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अग्निवीर योजना को बंद करने की मांग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि देश के दो लाख नौजवानों के साथ केंद्र सरकार ने अन्याय किया है. नौजवानों के साथ न्याय किया जाए.जिनका चयन सेना में नियमित सेवा में होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के खत में क्या ?: मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने सेना की नियमित भर्ती रोककर अग्निपथ योजना लाई है. इसके कारण युवाओं को पीड़ा झेलनी पड़ रही है.अपने पत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने नौजवानों से मुलाकात की बात भी लिखी है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि उन्होंने कई नौजवानों से मुलाकात की है.

जिसमें नौजवानों ने बताया कि 2019 और 2022 के बीच लगभग 2 लाख अभ्यर्थियों को सूचना मिली दी गई.इन्हें तीन सशस्त्र सेना (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) के लिए चुना गया. इन युवाओं ने कठिन मानसिक और शारीरिक परीक्षण के साथ लिखित परीक्षा पास करने के लिए सभी बाधाओं के बावजूद संघर्ष किया था.

राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने किया खत का समर्थन : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खत को लेकर सांसद राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि देशभक्ति और बहादुरी से सराबोर सैन्य अभ्यर्थियों के लिए न्याय की लड़ाई में हम उनके साथ हैं. कड़ी तपस्या के बाद सशस्त्र बलों में चयनित होकर भी 2 लाख युवाओं को नियुक्ति नहीं मिली. अग्निवीर योजना के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खत लिखा है.

केंद्र में कांग्रेस आते ही बंद होगी अग्निवीर योजना : वहीं छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्निवीर योजना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. भूपेश बघेल ने भरोसा दिलाया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा. एक बार फिर से आर्मी में पक्की भर्ती होगी.

आपको बता दें कि अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है.कांग्रेस की माने तो इस योजना के जरिए केंद्र सरकार युवाओं की जिंदगी से साथ खिलवाड़ कर रही है. महज पांच साल तक सेना में सेवाएं देने के बाद 25 फीसदी युवाओं को नियमित किया जाएगा.बाकी 75 फीसदी युवाओं को सेना रिलीज करेगी.इस नियम को लेकर ही कांग्रेस ने मोर्चा खोला हुआ है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतीसगढ़ में 2700 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
पीएम मोदी ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के पहले माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का किया शुभारंभ
पीएम मोदी 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे
Last Updated : Feb 26, 2024, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.