ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इरफान अंसारी ने प्रभारी से कहा- चार मंत्रियों का परफॉर्मेन्स देख लिया अब हमें दीजिए एनर्जी - झारखंड कांग्रेस में अंतर्कलह

Infighting in Jharkhand Congress. झारखंड कांग्रेस के अंदर घनासान जारी है. विधायक दल की बैठक के दौरान विधायक इरफान अंसारी ने प्रभारी से कहा था कि चार मंत्रियों का परफॉर्मेन्स देख लिया अब हमें एनर्जी दीजिए.

Infighting in Jharkhand Congress
Infighting in Jharkhand Congress
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 4:44 PM IST

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर रांची में हैं. सिंहभूम लोकसभा सीट से झारखंड की अकेली सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने के बाद और 12 नाराज विधायकों के दिल्ली तक के दौर लगाने, प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ तीन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी जैसे आपसी मतभेदों में उलझी कांग्रेस को एकजुट और धारदार बनाने के लिए गुलाम अहमद मीर रांची में हैं.

ऐसे में कांग्रेस विधायक दल की अनौपचारिक बैठक में 12 नाराज विधायकों में से एक डॉ इरफान अंसारी ने जो बातें कहीं है उससे साफ है कि नाराज विधायकों की नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है. आज जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि विधायक दल की बैठक में उन्होंने प्रभारी गुलाम अहमद मीर से क्या कहा तो उन्होंने कहा कि हमने उनसे कहा है कि आपने कांग्रेस कोटे से चार मंत्रियों का परफॉरमेंस देख लिया अब हमें एनर्जी दीजिए, फीड दीजिए, हमलोग का मुकाबला भाजपा से है और जनता के बीच जाना है.

इरफान अंसारी बहुत जिद्दी किस्म का इंसान है!

क्या कांग्रेस कोटे के चार मंत्रियों को बदलने की मुहिम जारी है या 12 नाराज विधायकों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं ? इस सवाल के जवाब में डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह सब जानते हैं कि डॉ इरफान अंसारी जिद्दी किस्म का इंसान है. आज शाम विधानसभा के CMO में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मुलाकात की संभावना बताते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी बहुत सुलझे हुए नेता हैं और उनके नेतृत्व में झारखंड में INDIA गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा.

कल डाउन भी होगी बीजेपी

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस समुद्र है. लोगों का आना-जाना लगा रहता है, आज जो पीक पर है उसका कल डाउन भी होगा. इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी.

झारखंड कार्यालय में PAC की बैठक

समाजसेवी दयामनी बारला ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं झारखंड में लोकसभा चुनाव और राज्यसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर झारखंड कांग्रेस पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमिटी की बैठक हुई.

ये भी पढ़ें-

प्रदेश कांग्रेस में घमासान, बोले इरफान- चारों मंत्री नहीं हटें तो किसी भी हद तक जाएंगे, विधायक कर रहे बाहर जाने की तैयारी

विधायक इरफान अंसारी ने कहा- भानु प्रताप शाही ने हड़पी आदिवासियों जमीन, कल्पना सोरेन को बताया दुमका से भावी उम्मीदवार

हमारी लड़ाई जेएमएम और चंपई सोरेन से नहीं, कांग्रेस के अंदर थी, सरकार को पूरा समर्थन देंगेः इरफान अंसारी

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर रांची में हैं. सिंहभूम लोकसभा सीट से झारखंड की अकेली सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने के बाद और 12 नाराज विधायकों के दिल्ली तक के दौर लगाने, प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ तीन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी जैसे आपसी मतभेदों में उलझी कांग्रेस को एकजुट और धारदार बनाने के लिए गुलाम अहमद मीर रांची में हैं.

ऐसे में कांग्रेस विधायक दल की अनौपचारिक बैठक में 12 नाराज विधायकों में से एक डॉ इरफान अंसारी ने जो बातें कहीं है उससे साफ है कि नाराज विधायकों की नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है. आज जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि विधायक दल की बैठक में उन्होंने प्रभारी गुलाम अहमद मीर से क्या कहा तो उन्होंने कहा कि हमने उनसे कहा है कि आपने कांग्रेस कोटे से चार मंत्रियों का परफॉरमेंस देख लिया अब हमें एनर्जी दीजिए, फीड दीजिए, हमलोग का मुकाबला भाजपा से है और जनता के बीच जाना है.

इरफान अंसारी बहुत जिद्दी किस्म का इंसान है!

क्या कांग्रेस कोटे के चार मंत्रियों को बदलने की मुहिम जारी है या 12 नाराज विधायकों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं ? इस सवाल के जवाब में डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह सब जानते हैं कि डॉ इरफान अंसारी जिद्दी किस्म का इंसान है. आज शाम विधानसभा के CMO में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मुलाकात की संभावना बताते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी बहुत सुलझे हुए नेता हैं और उनके नेतृत्व में झारखंड में INDIA गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा.

कल डाउन भी होगी बीजेपी

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस समुद्र है. लोगों का आना-जाना लगा रहता है, आज जो पीक पर है उसका कल डाउन भी होगा. इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी.

झारखंड कार्यालय में PAC की बैठक

समाजसेवी दयामनी बारला ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं झारखंड में लोकसभा चुनाव और राज्यसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर झारखंड कांग्रेस पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमिटी की बैठक हुई.

ये भी पढ़ें-

प्रदेश कांग्रेस में घमासान, बोले इरफान- चारों मंत्री नहीं हटें तो किसी भी हद तक जाएंगे, विधायक कर रहे बाहर जाने की तैयारी

विधायक इरफान अंसारी ने कहा- भानु प्रताप शाही ने हड़पी आदिवासियों जमीन, कल्पना सोरेन को बताया दुमका से भावी उम्मीदवार

हमारी लड़ाई जेएमएम और चंपई सोरेन से नहीं, कांग्रेस के अंदर थी, सरकार को पूरा समर्थन देंगेः इरफान अंसारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.