ETV Bharat / state

पुलिस और खुफिया एजेंसी को चकमा देकर संभल पहुंचे कांग्रेसी; कल राहुल गांधी के आने की संभावना - SAMBHAL VIOLENCE

UP Politics: संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार की मौत हुई थी, जिसके बाद देशभर में उबाल आ गया.

Etv Bharat
संभल में हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलते कांग्रेसी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 5:14 PM IST

संभल: यूपी के संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रशासन की पाबंदी के आदेश को कांग्रेस नेताओं ने हवा में उड़ा दिया. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियों को चकमा देकर न सिर्फ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी परिजनों से फोन पर बात की. राहुल गांधी के अब कल यानी 4 दिसंबर को संभल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने की संभावना है.

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद संभल हिंसा को लेकर देशभर में उबाल आ गया. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से संभल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के जिले में प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी.

हालांकि इस दौरान सपा और कांग्रेस के डेलिगेशन ने संभल आने की घोषणा की मगर, प्रशासन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस बीच मंगलवार सुबह कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचा. पुलिस और खुफिया एजेंसी को चकमा देकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा में मारे गए चार लोगों में से दो के परिजनों से मुलाकात की है.

संभल के सरायतरीन और हयातनगर निवासी बिलाल और नौमान के परिजनों से दुख दर्द बांटा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, यूपी कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी और रिजवान कुरैशी ने दोनों परिवारों से काफी देर मुलाकात की.

यूपी कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्होंने संभल हिंसा के दो परिवारों से मुलाकात की है. इसके अलावा राहुल गांधी से भी फोन पर पीड़ित परिवारों से बात कराई. कल यानी 4 दिसंबर को राहुल गांधी दिल्ली से संभल के लिए कूच कर सकते हैं. राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके दुख दर्द बाटेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल की सीमा से बाहर रोकने का डीएम का आदेश.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल की सीमा से बाहर रोकने का डीएम का आदेश. (Photo Credit; Sambhal Administration)

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों की जमीयत उलेमा ए हिंद ने की आर्थिक मदद: संभल हिंसा में मारे गए लोगों को जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद के लोग संभल पहुंचे. मंगलवार को जमीयत उलेमा ए हिंद वर्किंग कमेटी के सदस्य मुफ्ती अफ्फान सहित दो सदस्य संभल पहुंचे. उन्होंने सम्भल हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पांच-पांच लाख रुपए का डीडी सौंपा.

ये भी पढ़ेंः संभल हिंसा पर सपा MLA इकबाल महमूद बोले- न्यायिक जांच कमेटी पर भरोसा नहीं, शासन-प्रशासन कुछ छिपाने की कर रहा कोशिश

संभल: यूपी के संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रशासन की पाबंदी के आदेश को कांग्रेस नेताओं ने हवा में उड़ा दिया. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियों को चकमा देकर न सिर्फ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी परिजनों से फोन पर बात की. राहुल गांधी के अब कल यानी 4 दिसंबर को संभल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने की संभावना है.

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद संभल हिंसा को लेकर देशभर में उबाल आ गया. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से संभल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के जिले में प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी.

हालांकि इस दौरान सपा और कांग्रेस के डेलिगेशन ने संभल आने की घोषणा की मगर, प्रशासन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस बीच मंगलवार सुबह कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचा. पुलिस और खुफिया एजेंसी को चकमा देकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा में मारे गए चार लोगों में से दो के परिजनों से मुलाकात की है.

संभल के सरायतरीन और हयातनगर निवासी बिलाल और नौमान के परिजनों से दुख दर्द बांटा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, यूपी कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी और रिजवान कुरैशी ने दोनों परिवारों से काफी देर मुलाकात की.

यूपी कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्होंने संभल हिंसा के दो परिवारों से मुलाकात की है. इसके अलावा राहुल गांधी से भी फोन पर पीड़ित परिवारों से बात कराई. कल यानी 4 दिसंबर को राहुल गांधी दिल्ली से संभल के लिए कूच कर सकते हैं. राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके दुख दर्द बाटेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल की सीमा से बाहर रोकने का डीएम का आदेश.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल की सीमा से बाहर रोकने का डीएम का आदेश. (Photo Credit; Sambhal Administration)

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों की जमीयत उलेमा ए हिंद ने की आर्थिक मदद: संभल हिंसा में मारे गए लोगों को जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद के लोग संभल पहुंचे. मंगलवार को जमीयत उलेमा ए हिंद वर्किंग कमेटी के सदस्य मुफ्ती अफ्फान सहित दो सदस्य संभल पहुंचे. उन्होंने सम्भल हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पांच-पांच लाख रुपए का डीडी सौंपा.

ये भी पढ़ेंः संभल हिंसा पर सपा MLA इकबाल महमूद बोले- न्यायिक जांच कमेटी पर भरोसा नहीं, शासन-प्रशासन कुछ छिपाने की कर रहा कोशिश

Last Updated : Dec 3, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.