ETV Bharat / state

झारखंड में जातीय जनगणना पर लोहरदगा में कांग्रेस के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जातिय सर्वेक्षण को बताया एक्स-रे रिपोर्ट - Caste Census In Jharkhand

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 11:07 PM IST

Congress leaders on caste census in Jharkhand.पिछले दिनों चंपाई कैबिनेट की बैठक में जातीय सर्वेक्षण को लेकर मुहर लगाये जाने के बाद झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सरकार के निर्णय पर लोहरदगा में कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने बयान दिया है.

Caste Census In Jharkhand
मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद सुखदेव भगत (फोटो-ईटीवी भारत)

लोहरदगा : राज्य सरकार की ओर से जातीय जनगणना करने को लेकर कदम बढ़ाया गया है. इस कदम के बाद राजनीतिक दलों के अंदर टकराव की स्थिति दिख रही है. हालांकि जातीय जनगणना को लेकर राजनीतिक दलों का बयान फिलहाल सामने नहीं आया है. इसके पीछे भी राजनीतिक कारण है. फिर भी राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी इस बारे में क्या सोचती है. जनगणना क्यों जरूरी है. इन तमाम बातों पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपनी राय दी है.

जातीय सर्वेक्षण पर बयान देते मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद सुखदेव भगत. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कांग्रेस नेताओं ने आरक्षण के लिए सर्वेक्षण को बताया जरूरी

जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने अपनी बातों को खुल कर रखा. राज्य सरकार द्वारा जातीय जनगणना को लेकर कदम उठाने के बाद आम लोगों के बीच भी यह चर्चा चल रही है कि जातीय जनगणना सही है या गलत इस बीच कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज नेताओं क्रमशः झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनों का बयान बेहद महत्वपूर्ण हैं.

जातीय जनगणना से ओबीसी की स्थिति का चलेगा पताःडॉ रामेश्वर उरांव

जहां एक ओर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि झारखंड में ओबीसी की आबादी लगभग 50 प्रतिशत है. जबकि उन्हें आरक्षण मात्र 14 प्रतिशत दिया जाता है. राज्य सरकार ने इस आरक्षण को बढ़ाया था, जिसे वापस कर दिया गया. हम जातीय जनगणना के माध्यम से राज्यपाल और केंद्र सरकार को बताना चाहते हैं कि यहां ओबीसी की स्थिति क्या है. जिससे ओबीसी को आरक्षण का लाभ दिया जा सके.

सांसद सुखदेव भगत ने जातीय जनगणना को बताया बेहद जरूरी

वहीं दूसरी और सांसद सुखदेव भगत ने कहा है कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है. इससे पता चलता है कि कौन सी जाति की किस प्रकार की स्थिति है. उनकी आर्थिक, सामाजिक स्थिति कैसी है. साथ ही सरकार उनके अनुसार योजनाएं बना पाती हैं. झारखंड में जातीय जनगणना एक प्रकार से एक्स-रे रिपोर्ट है. जिसके माध्यम से सरकार को जातियों की वर्तमान स्थिति के बारे में पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें-

चंपाई सरकार ने जातीय सर्वेक्षण कराने के लिए बढ़ाया कदम, झारखंड कैबिनेट की बैठक में कार्मिक को कार्य दायित्व सौंपने का लिया गया निर्णय, जानिए कैबिनेट के अहम निर्णय - Jharkhand Cabinet Meeting

रांची जिला कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ ने किया संगठन विस्तार, नवनियुक्त ओबीसी नेताओं को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

लोहरदगा : राज्य सरकार की ओर से जातीय जनगणना करने को लेकर कदम बढ़ाया गया है. इस कदम के बाद राजनीतिक दलों के अंदर टकराव की स्थिति दिख रही है. हालांकि जातीय जनगणना को लेकर राजनीतिक दलों का बयान फिलहाल सामने नहीं आया है. इसके पीछे भी राजनीतिक कारण है. फिर भी राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी इस बारे में क्या सोचती है. जनगणना क्यों जरूरी है. इन तमाम बातों पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपनी राय दी है.

जातीय सर्वेक्षण पर बयान देते मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद सुखदेव भगत. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कांग्रेस नेताओं ने आरक्षण के लिए सर्वेक्षण को बताया जरूरी

जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने अपनी बातों को खुल कर रखा. राज्य सरकार द्वारा जातीय जनगणना को लेकर कदम उठाने के बाद आम लोगों के बीच भी यह चर्चा चल रही है कि जातीय जनगणना सही है या गलत इस बीच कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज नेताओं क्रमशः झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनों का बयान बेहद महत्वपूर्ण हैं.

जातीय जनगणना से ओबीसी की स्थिति का चलेगा पताःडॉ रामेश्वर उरांव

जहां एक ओर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि झारखंड में ओबीसी की आबादी लगभग 50 प्रतिशत है. जबकि उन्हें आरक्षण मात्र 14 प्रतिशत दिया जाता है. राज्य सरकार ने इस आरक्षण को बढ़ाया था, जिसे वापस कर दिया गया. हम जातीय जनगणना के माध्यम से राज्यपाल और केंद्र सरकार को बताना चाहते हैं कि यहां ओबीसी की स्थिति क्या है. जिससे ओबीसी को आरक्षण का लाभ दिया जा सके.

सांसद सुखदेव भगत ने जातीय जनगणना को बताया बेहद जरूरी

वहीं दूसरी और सांसद सुखदेव भगत ने कहा है कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है. इससे पता चलता है कि कौन सी जाति की किस प्रकार की स्थिति है. उनकी आर्थिक, सामाजिक स्थिति कैसी है. साथ ही सरकार उनके अनुसार योजनाएं बना पाती हैं. झारखंड में जातीय जनगणना एक प्रकार से एक्स-रे रिपोर्ट है. जिसके माध्यम से सरकार को जातियों की वर्तमान स्थिति के बारे में पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें-

चंपाई सरकार ने जातीय सर्वेक्षण कराने के लिए बढ़ाया कदम, झारखंड कैबिनेट की बैठक में कार्मिक को कार्य दायित्व सौंपने का लिया गया निर्णय, जानिए कैबिनेट के अहम निर्णय - Jharkhand Cabinet Meeting

रांची जिला कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ ने किया संगठन विस्तार, नवनियुक्त ओबीसी नेताओं को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.