जयपुर: प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. नागौर जिले से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर चौधरी सहित अन्य जिलों के कई नेता और कार्यकर्ता सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में नागौर और सवाई माधोपुर से कई अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई.
इस मौके पर मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में अगर एक मानसिकता का व्यक्ति जीतकर जाएगा तो वो क्षेत्र का विकास करा पाएगा, अन्यथा विकास नहीं होगा. राठौड़ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि अब प्रदेश और देश की जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज और भाजपा संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर कई अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कामकाज और भाजपा राष्ट्रीय संगठन के साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से किए गए काम के चलते लगातार कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
इससे भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है. पार्टी और मजबूत हो रही है. राठौड़ ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर सभी सात सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि नागौर सहित अन्य सीटों पर भाजपा मजबूत स्थिति में है और चुनाव में हमारे प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. नागौर में आरएलपी की ओर से कई स्थानीय नेताओं को पंचायत चुनाव में सरपंच बनाने के ऑफर की बात पर चुटकी लेते हुए राठौड़ ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी का सिंबल नहीं होता है, लोग काम को देख रहे हैं.
कांग्रेस से हो रहा जनता का मोह भंग: अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि देश और प्रदेश में अब जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो रहा है. कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने का काम किया है. जिसे अब जनता समझ गई है. जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है. जनता ने बीजेपी की रीति-नीति को समझ कर उसके साथ जुड़ने का निर्णय लिया है. हम इन सभी का स्वागत करते हैं. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की जनता मन बना चुकी है. सभी 7 सीटों पर कांग्रेस का कमल खिलने जा रहा है.
ये नेता हुए भाजपा के: पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के नागौर जिले के दो बार जिला अध्यक्ष रहे सुखबीर सिंह चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लादू राम खूदड़, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मनमोहन चौधरी, युवा कांग्रेस में रहे विजेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य भीम सिंह गौड़, तेजाराम चौधरी, सवाई माधोपुर के दरगाह शेख सलीमुद्दीन चिश्ती के पीर सैलानी बाबा और पार्षद नसीब खान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा भी मौजूद रही.