फर्रुखाबाद : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद बुधवार को पहली बार फर्रुखाबाद पहुंचे. फतेहगढ़ स्थित एक निजी भवन में उन्होंने मीडिया से कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस की राजनीति परिवारवाद से जुड़ी है तो, हां हम पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं. कहा कि भाजपा ने भाजपा भगवान को राजनीति में ले आई, इसीलिए हार गई.
कांग्रेस नेता ने कहा कि गठबंधन की जीत पर यूपी के हर जिले में धन्यवाद यात्रा शुरू कर रहे हैं. टाइगर इज बैक कहकर उन्होंने फर्रुखाबाद से आने वाले चुनाव में लड़ने के लिए संकेत दिए. फर्रुखाबाद लोकसभा सीट की मतगणना में गड़बड़ी के आरोप पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि कोर्ट जाना इतना आसान नहीं. बयानबाजी कोर्ट नहीं सुनेगा, कोर्ट के लिए सबूत लाने पड़ेंगे.
अयोध्या में भाजपा की हार पर कहा कि भगवान की राजनीति नहीं होनी चाहिए. भगवान हम सबसे बढ़कर हैं. भगवान को राजनीति में नहीं लाना चाहिए.भाजपा भगवान को राजनीति में लाई.इसलिए जो राम को लाए थे, उनको जनता नहीं लाई.
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर बोले कि हम नीतीश को पहले लाए थे. अब ट्रंप कार्ड बीजेपी के हाथ में है. पूछे जाने पर कि आप क्या कह कर लाए थे तो उन्होंने नीतीश पर चुटकी ली. कहा कि प्यार होते-होते ही होता है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि बोलो तो मुकदमा लिख जाता है, इस बार जब कुछ भी नहीं बोला तब भी मुकदमा लिख दिया गया.
जम्मू कश्मीर में हुए हमले पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि आतंकवाद बीमारी की तरह है. दबाने के बाद फिर उठ जाता है. इसलिए आतंकवाद के मामले में हम सब एक हैं और हम सबको मिलकर इसको जड़ खत्म करना चाहिए. मुस्लिम आरक्षण पर कहा कि पूरे देश के संविधान में कहीं भी मुस्लिम आरक्षण नहीं है. जो आरक्षण की बात कही जा रही वह ओबीसी आरक्षण की बात है. भारतीय जनता पार्टी के लोग इस तरीके के बयान क्यों देते हैं, यह मुझे नहीं पता.
केजरीवाल के लिए कहा कि कई पहलवान उनका मुकदमा लड़ रहे हैं. हमको अगर बुलाया जाएगा तो हम भी मुकदमा लड़ेंगे क्योंकि हम गठबंधन में हैं और हमारे पास वकीलों की कमी नहीं है.