रांची: चुनावी समर में नेताओं के तीखे शब्द बाण इन दिनों खूब चल रहे हैं. रांची दौरे पर आईं कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला किया है. कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए साधना भारती ने भाजपा पर धर्म को धंधा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा रामवादी नहीं रावणवादी है, कृष्णवादी नहीं कंसवादी है.
यशस्विनी सहाय की जीत का किया दावा
उन्होंने कहा कि भाजपा के ठगबंधन में शामिल संजय निषाद ने कहा था कि भगवान राम दशरथ के पुत्र नहीं हैं. संजय निषाद ने तो माता कौशल्या के अस्तित्व पर संदेह जताया था फिर भी भाजपा ने संजय निषाद को योगी मंत्रिमंडल का सदस्य बनाया और आज तक संजय निषाद को मंत्री पद से नहीं हटाया गया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए 150 सीटों पर सिमट जाएगी. साथ ही रांची में यशस्विनी सहाय की जीत का भी दावा साधना ने किया है.
भाजपा का केवल एक ही काम, चंदा दो और धंधा लो-साधना
साधना भारती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में भगवान राम की तुलना रम से और माता सीता की तुलना शराब से की थी फिर भी भाजपा ने नरेश अग्रवाल को राज्यसभा पहुंचा दिया और उनके पुत्र को योगी मंत्रिमंडल में शामिल कराया. भाजपा का केवल एक ही काम है चंदा दो और धंधा लो, राम-राम जपना और पराया माल अपना.
पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को ठगने का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों ,दलितों और आदिवासियों को बंधुआ मजदूर समझती है. अब तक बीजेपी ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को ठगने का काम किया है. उसका बदला लेने का अब समय आ गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछड़ों को भाजपा के द्वारा अपमानित करने का काम किया गया है चाहे वह सुश्री उमा भारती हो या दिवंगत कल्याण सिंह या केपी यादव हों जिनका टिकट काटने का काम भाजपा ने किया है. यह जनता जान चुकी है, यही वजह है कि 2019 जैसी गलती इस बार जनता करने नहीं जा रही है. जनता इस बार भाजपा को सबक सिखायेगी.
ये भी पढ़ें-