पटना: बिहार की नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलितों के घरों को फूंक दिया. अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. अब कांग्रेस अनुसूचित जाति के नेता के राजू और अनुसूचित जाति जनजाति कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया नवादा जाकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. के राजू ने कहा कि सरकार ने जो राहत शिविर खोले है वो गौशाला की तरह है.
नवादा अग्निकांड पर कांग्रेस हमलावर: कांग्रेस नेता के राजू ने कहा कि नवादा की घटना बेहद निंदनीय है कि करीब 80 दलित घरों में आग लगाई गई. आरोपियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो ताकि आगे इस तरह की घटना न हो. नवादा के दलित पीड़ित आज भी डरे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी की लीगल टीम इस केस पर नजर रखेगी. सरकार की राहत शिविर गौशाला की तरह है. वहां कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है.
सरकार दलितों का बनाए घर: उन्होंने कहा कि दलित बेघर हो गये हैं. तीन से चार महीने तक सरकार उन्हें अनुदान दे और जमीन मुहैया करवाए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को चाहिए कि नवादा में जो पीड़ित है उनको ज्यादा से ज्यादा सहायता किया जाए. जब तक उन लोगों का सही से घर नहीं बन जाएगा. तब तक उन्हें राहत नहीं मिल सकता है. जमीन विवाद का मामला अदालत में है. सरकार को चाहिए कि पहले उसे मामले को सुलझाए और दलित परिवार को ठीक ढंग से वहां बसाने का काम सरकार करें.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसको लेकर पत्र भी लिख रहे हैं. कांग्रेस चाहती है कि बिहार में जहां कहीं भी दलितों पर अत्याचार हो रहा है. सरकार फौरन कार्रवाई करें. जब तक कड़ी करवाई नहीं होगी बिहार में दलितों पर हो रहे अत्याचार नहीं रुकेगा." -के राजू, अनुसूचित जाति जनजाति कांग्रेस कमिटी, राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर कांग्रेस
पूरे देश में हो जाति आधारित गणना: अनुसूचित जाति एवं जनजाति ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर के राजू ने कहा की कांग्रेस पूरे देश में संविधान रक्षक मिशन लांच करने जा रही है. बिहार की तरह पूरे देश में जाति आधारित गणना की मांग है. जाति आधारित गणना का उद्देश्य विकास के परिदृश्य को बदलना है. बिहार के हर आरक्षित विधान सभा सीट पर कांग्रेस की नजर है. पिछड़े समाज से आने वाले लोगों को काम करने का मौका दिया जाएगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा वोट मिल सके.
ये भी पढ़ें :-
नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का कहर, 100 से अधिक झोपड़ियों में लगायी आग, 10 गिरफ्तार
100 घर फूंके, फायरिंग.. नवादा में दलित बस्ती में किसने लगाई आग?
'दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए', नवादा कांड पर चिराग की CM नीतीश से मांग