ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र- अर्जुन पासी की हत्या के मुख्य आरोपी की नहीं हो रही है गिरफ्तारी - Arjun Pasi murder case

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 10:04 PM IST

रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र में अर्जुन पासी हत्याकांड मामले में रायबरेली के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र लिखा है.

राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र.
राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat)

रायबरेली: जिले के नसीराबाद क्षेत्र में अर्जुन पासी हत्याकांड मामले में रायबरेली के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्य आरोपी विशाल सिंह को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण गिरफ्तारी न होने की बात कही है. मुख्यमंत्री से राहुल गांधी ने अनुरोध किया है कि मुख्य अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी की जाए, जिससे पीड़ित परिजनों को न्याय मिल सके.

सीएम योगी को लिखा गया राहुल गांधी का पत्र.
सीएम योगी को लिखा गया राहुल गांधी का पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में दलित युवक अर्जुन पासी घर पहुंचे थे. जहां वे करीब 10 मिनट तक रहे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली थी. उन्होंने कहा था कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक पीछे नहीं हटेंगे. 11 अगस्त 2024 को नसीराबाद के रहने वाले अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. जिसमें मुख्य अभियुक्त विशाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

राहुल गांधी द्वारा इस मामले में लिखित पत्र मुख्यमंत्री के नाम दिया गया है. इस पत्र की पुष्टि रायबरेली कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा यह पत्र मुख्यमंत्री के नाम दिया गया है.

पत्र के प्रमुख अंश : राहुल गांधी ने पत्र में लिखा है- माननीय मुख्यमंत्री जी, आपको ज्ञात होगा कि मेरे संसदीय जनपद रायबरेली के अंतर्गत ग्राम पिछवारिया थाना नसीराबाद के निवासी श्री अर्जुन पासी की दिनांक 11 अगस्त 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले सप्ताह जब मैं पीड़ित परिजनों के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचा था वहां परिवार के सदस्यों ने घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि घटना से संबंधित सात अभियुक्त में से 6 की अभी तक गिरफ्तारी हो चुकी है, परंतु घटना के मुख्य अभियुक्त विशाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें : रायबरेली में राहुल गांधी बोले- 'मैं दलितों की रक्षा करने आया हूं', कोलकाता रेप-मर्डर कांड पर 'बाद में बोलूंगा' - Rahul Gandhi Raebareli Visit

रायबरेली: जिले के नसीराबाद क्षेत्र में अर्जुन पासी हत्याकांड मामले में रायबरेली के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्य आरोपी विशाल सिंह को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण गिरफ्तारी न होने की बात कही है. मुख्यमंत्री से राहुल गांधी ने अनुरोध किया है कि मुख्य अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी की जाए, जिससे पीड़ित परिजनों को न्याय मिल सके.

सीएम योगी को लिखा गया राहुल गांधी का पत्र.
सीएम योगी को लिखा गया राहुल गांधी का पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में दलित युवक अर्जुन पासी घर पहुंचे थे. जहां वे करीब 10 मिनट तक रहे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली थी. उन्होंने कहा था कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक पीछे नहीं हटेंगे. 11 अगस्त 2024 को नसीराबाद के रहने वाले अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. जिसमें मुख्य अभियुक्त विशाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

राहुल गांधी द्वारा इस मामले में लिखित पत्र मुख्यमंत्री के नाम दिया गया है. इस पत्र की पुष्टि रायबरेली कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा यह पत्र मुख्यमंत्री के नाम दिया गया है.

पत्र के प्रमुख अंश : राहुल गांधी ने पत्र में लिखा है- माननीय मुख्यमंत्री जी, आपको ज्ञात होगा कि मेरे संसदीय जनपद रायबरेली के अंतर्गत ग्राम पिछवारिया थाना नसीराबाद के निवासी श्री अर्जुन पासी की दिनांक 11 अगस्त 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले सप्ताह जब मैं पीड़ित परिजनों के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचा था वहां परिवार के सदस्यों ने घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि घटना से संबंधित सात अभियुक्त में से 6 की अभी तक गिरफ्तारी हो चुकी है, परंतु घटना के मुख्य अभियुक्त विशाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें : रायबरेली में राहुल गांधी बोले- 'मैं दलितों की रक्षा करने आया हूं', कोलकाता रेप-मर्डर कांड पर 'बाद में बोलूंगा' - Rahul Gandhi Raebareli Visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.