पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. पटना एयरपोर्ट से वह सीधे होटल मौर्य पहुंचे. जहां पहले से ही राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं का जमावड़ा लगा था. होटल के प्रवेश द्वार पर राहुल की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई. दोनों ने हाथ मिलाया, एक-दूसरे का हाल पूछा और फिर आगे बढ़ गए. इस 20 सेकंड की मुलाकात में कोई औपचारिक बातचीत नहीं हो पाई.
20 सेकंड में दोनों में क्या बात हुई?: लंबे समय से बिहार के राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा थी कि क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात होगी. आखिरकार चर्चा को विराम लग गया और दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई. राहुल गांधी होटल मौर्य में जैसे ही प्रवेश कर रहे थे, उनकी नजर पहले से खड़े तेजस्वी यादव पर पड़ी. दोनों ने 20 सेकंड तक आपस में बातचीत की. खबर है कि तेजस्वी ने राहुल को अपने आवास पर आने का न्योता दिया है.
आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी: इसी होटल में आज आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती, हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव, सारण से उम्मीदवार रहीं रोहिणी यादव, उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत तमाम बड़े चेहरे मौजूद हैं.
जगदानंद सिंह ने बनाई बैठक से दूरी: हालांकि इस बैठक में मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए हैं. बिहार विधानसभा उपचुनाव के बाद से उनकी नाराजगी की खबर चल रही है. हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि तबीयत खराब होने के कारण वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं. आज की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढे़ं: लालू की अध्यक्षता में RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, मंगनी लाल मंडल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी