ETV Bharat / state

प्रताप सिंह-लोकेश शर्मा में जुबानी जंग, खाचरियावास ने डरपोक बताया तो गहलोत के पूर्व ओएसडी ने शायरी से दिया जवाब - Pratap singh on Lokesh sharma - PRATAP SINGH ON LOKESH SHARMA

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोकेश शर्मा पर निशाना साधा. जिसके जवाब में लोकेश शर्मा ने शायराना अंदाज में पलटवार किया.

खाचरियावास ने लोकेश शर्मा पर निशाना साधा
खाचरियावास ने लोकेश शर्मा पर निशाना साधा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 10:18 PM IST

जयपुर : राजस्थान की सियासत में अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के बीच जुबानी जंग चर्चा में है. प्रताप सिंह ने लोकेश शर्मा पर निशाना साधा तो उन्होंने शायराना अंदाज में पलटवार किया. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोकेश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि "वे फालतू की बातें कर रहे हैं. ऐसे डरपोक लोग जो कल तक मलाई खा रहे थे. अशोक गहलोत के ओएसडी बनकर काम कर रहे थे. ऐसे लोगों को कांग्रेस और बीजेपी के सब नेता समझ गए हैं. लोकेश शर्मा खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं, जो चार बार खुद के बयान बदल ले. उस पर कौन भरोसा करेगा?. अशोक गहलोत को ऐसे लोगों से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए." इस पर लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शायराना अंदाज में जवाब दिया है.

गहलोत के कारण लोकेश को जानने लगे लोग : प्रताप सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत की वजह से लोकेश शर्मा को लोग जानने लगे थे. वह क्या कोई बॉलीवुड स्टार है, कौन जानता है ?. अशोक गहलोत का दिन में चार बार नाम लेते थे. अब ज्यादा झूठ बोल रहे हैं और बार-बार बयान बदल रहे हैं. एक दिन खुद ना फंस जाएं.

खाचरियावास ने लोकेश शर्मा पर निशाना साधा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा से दिल्ली में 6 घंटे पूछताछ, क्राइम ब्रांच के सामने खोले कई राज - phone tapping case

कर्ज चुका रहे हैं बड़बोले प्यादे : प्रताप सिंह के बयान के बाद लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि "बेतुकी बातों के लिए ढूंढकर आगे किए हैं कारिंदे, पुराने हैं तरीके सारे, कर्ज चुका रहे हैं बड़बोले प्यादे."

जयपुर : राजस्थान की सियासत में अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के बीच जुबानी जंग चर्चा में है. प्रताप सिंह ने लोकेश शर्मा पर निशाना साधा तो उन्होंने शायराना अंदाज में पलटवार किया. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोकेश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि "वे फालतू की बातें कर रहे हैं. ऐसे डरपोक लोग जो कल तक मलाई खा रहे थे. अशोक गहलोत के ओएसडी बनकर काम कर रहे थे. ऐसे लोगों को कांग्रेस और बीजेपी के सब नेता समझ गए हैं. लोकेश शर्मा खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं, जो चार बार खुद के बयान बदल ले. उस पर कौन भरोसा करेगा?. अशोक गहलोत को ऐसे लोगों से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए." इस पर लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शायराना अंदाज में जवाब दिया है.

गहलोत के कारण लोकेश को जानने लगे लोग : प्रताप सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत की वजह से लोकेश शर्मा को लोग जानने लगे थे. वह क्या कोई बॉलीवुड स्टार है, कौन जानता है ?. अशोक गहलोत का दिन में चार बार नाम लेते थे. अब ज्यादा झूठ बोल रहे हैं और बार-बार बयान बदल रहे हैं. एक दिन खुद ना फंस जाएं.

खाचरियावास ने लोकेश शर्मा पर निशाना साधा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा से दिल्ली में 6 घंटे पूछताछ, क्राइम ब्रांच के सामने खोले कई राज - phone tapping case

कर्ज चुका रहे हैं बड़बोले प्यादे : प्रताप सिंह के बयान के बाद लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि "बेतुकी बातों के लिए ढूंढकर आगे किए हैं कारिंदे, पुराने हैं तरीके सारे, कर्ज चुका रहे हैं बड़बोले प्यादे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.