ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता लुईस खुर्शीद के बिगड़े बोल: बोलीं- अब कोई सचिव आए तो उसे चप्पल से मारें, वीडियो वायरल - फर्रुखाबाद लुईस खुर्शीद

कांग्रेस नेता लुईस खुर्शीद (Congress leader Lewis Khurshid) ने आज अपने घर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगली बार यदि कोई ये पूछे कि कौन सलमान, कौन लुईस खुर्शीद तो उसे चप्पल से मारें. उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 10:15 PM IST

कांग्रेस नेता लुईस खुर्शीद का वायरल वीडियो

फर्रुखाबाद: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पूर्व विधायक पत्नी लुईस खुर्शीद ने अपनी ही पार्टी के सचिवों के लिए विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि यदि कोई सचिव आए तो उसे मीडिया के सामने चप्पल से मारें. लुईस खुर्शीद ने यह बयान अपने घर पर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में दिया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

इसे भी पढ़े-यूपी में अलग राह पर चल रही समाजवादी पार्टी, सलमान खुर्शीद वाली सीट पर भी उतारा अपना प्रत्याशी

यह भी पढ़े-आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में केमेस्ट्री और गणित दोनों साथ : सलमान खुर्शीद

रविवार को लुईस खुर्शीद कायमगंज के पितौरा गांव में स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. इसके बावजूद पार्टी के कुछ सचिव जिले में आते हैं तो कहते हैं कि कौन सलमान, कौन लुईस. ऐसे सचिव जब आएं तो पहले मीडिया बुलाएं, फिर उनके सामने चप्पल से उन्हें मारें. हम कांग्रेसी हैं. हमारी मजबूरी यही है कि हम धर्म और जात से चुनाव नहीं लड़ सकते. इस बैठक में पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल मची है.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से लगी हुई हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस अपने यूपी में मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रहीं है. खासकर कांग्रेस इस बार अपनी स्थिति सुधारने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इसलिए कांग्रेस के नेता हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-सलमान खुर्शीद ने कहा-यूपी में सामाजिक न्याय और सुरक्षा अहम मुद्दे, सिविल कोड के लिए कही यह बात

यह भी पढ़े-सलमान खुर्शीद बोले- लोगों को भाजपा से छुटकारा दिलाने के लिए सभी पार्टियां हुई हैं एकजुट

कांग्रेस नेता लुईस खुर्शीद का वायरल वीडियो

फर्रुखाबाद: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पूर्व विधायक पत्नी लुईस खुर्शीद ने अपनी ही पार्टी के सचिवों के लिए विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि यदि कोई सचिव आए तो उसे मीडिया के सामने चप्पल से मारें. लुईस खुर्शीद ने यह बयान अपने घर पर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में दिया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

इसे भी पढ़े-यूपी में अलग राह पर चल रही समाजवादी पार्टी, सलमान खुर्शीद वाली सीट पर भी उतारा अपना प्रत्याशी

यह भी पढ़े-आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में केमेस्ट्री और गणित दोनों साथ : सलमान खुर्शीद

रविवार को लुईस खुर्शीद कायमगंज के पितौरा गांव में स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. इसके बावजूद पार्टी के कुछ सचिव जिले में आते हैं तो कहते हैं कि कौन सलमान, कौन लुईस. ऐसे सचिव जब आएं तो पहले मीडिया बुलाएं, फिर उनके सामने चप्पल से उन्हें मारें. हम कांग्रेसी हैं. हमारी मजबूरी यही है कि हम धर्म और जात से चुनाव नहीं लड़ सकते. इस बैठक में पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल मची है.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से लगी हुई हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस अपने यूपी में मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रहीं है. खासकर कांग्रेस इस बार अपनी स्थिति सुधारने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इसलिए कांग्रेस के नेता हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-सलमान खुर्शीद ने कहा-यूपी में सामाजिक न्याय और सुरक्षा अहम मुद्दे, सिविल कोड के लिए कही यह बात

यह भी पढ़े-सलमान खुर्शीद बोले- लोगों को भाजपा से छुटकारा दिलाने के लिए सभी पार्टियां हुई हैं एकजुट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.