सिरसा: हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर कुमारी शैलजा ने कहा कि उन्हें दोबारा से सिरसा की जनता अपना आशीर्वाद दे रही है. उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा धमाका होगा कि भाजपा को पता भी नहीं चलेगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस इस बार बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे अनके मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. बीजेपी कड़वी सच्चाई से दूर भाग रही है. देश और प्रदेश की जनता चुनाव में सरकार की गलत नीतियों का आभास जरूर कराएगी.
मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगी शैलजा: कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी के आदेश के बाद वह सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए सिरसा पहुंची है. उन्होंने कहा कि सिरसा के लोगों ने उन्हें पहले भी प्यार और आशीर्वाद दिया है और अब फिर से वह सिरसा के लोगों का आशीर्वाद लेने पहुंची है. कुमारी शैलजा ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कड़वी सच्चाई से मुंह मोड़ लिया है. बीजेपी ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधी. जिसका जवाब चुनाव में जनता बीजेपी को जरूर देगी. उन्होंने कहा कि आज के समय में देश और प्रदेश के हालात जनता के सामने हैं. उन्होंने कहा कि वह सिरसा की जनता के सामने चुनावी मुद्दे लेकर जाएंगी. इसके अलावा शैलजा सिरसा के डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी.