देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों अपनी धार्मिक यात्रा पर हैं. हरीश रावत ने असम में मां कामाख्या के दर्शन किए. इस दौरान हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो मां कामाख्या के दर्शन करने आए हैं और काफी समय बाद उन्हें ये सौभाग्य मिला है. जिसके बाद हरीश रावत गुवाहाटी गए. हरीश रावत इससे पूर्व अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने गए थे.
हरीश रावत ने मां कामाख्या के किए दर्शन: बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत बीते दिनों अयोध्या पहुंचे थे. जहां उन्होंने राम लला के दर्शन किए थे. हरीश रावत इस दौरान राम मंदिर की भव्यता देखकर गदगद नजर आए थे. हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर अयोध्या राम मंदिर दर्शन के जुड़ी तस्वीरें भी साझा की थी. जिसमें वो हाथ जोड़े भगवान श्रीराम के दर्शन करते नजर आ रहे थे. हरीश रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि, 'कल रात मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान राम मेरे सिरहाने पर बैठे हो. मुझे यह कह रहे हों कि अयोध्या जरूर आना. मैंने भी यही इच्छा जताई है कि मैं जल्द ही राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा. इसके लिए रामनवमी या उसके आसपास का दिन सही रहेगा.'
पढ़ें-अयोध्या पहुंचे हरीश रावत, भगवान राम के किए दर्शन, भव्यता देख हुए अभिभूत
सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें: वहीं अब हरीश रावत असम में मां कामाख्या के दर्शन करने पहुंचे, उन्होंने अपने सोशल मीडिया में दर्शन के जुड़ी तस्वीरें भी साझा की हैं. जिसके बाद हरीश रावत गुवाहाटी गए.हरीश रावत ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मैं आज मां कामाख्या के दर्शन करने गुवाहाटी आया हूं, बहुत समय बाद यहां आने का सौभाग्य मिला, मां के चरणों में प्रणाम कर अभी-अभी कृतार्थ हुआ हूं.