देहरादून: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के बाद बांग्लादेश में भी तख्तापलट हो गया है. तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. इस बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दिया है. शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंच गई हैं. बांग्लादेश में हुये घटनाक्रम पर भारत की भी नजर है. बांग्लादेश में हुये तख्तापलट पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: On the political crisis in Bangladesh, Congress leader Harish Rawat says, " it is very unfortunate that there is political instability in our neighbouring country bangladesh. the elected government has tendered resignation and the pm of bangladesh… pic.twitter.com/o4AOOmQa5Z
— ANI (@ANI) August 5, 2024
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है. हरीश रावत ने कहा 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता है, चुनी हुई सरकार ने इस्तीफा दे दिया है. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री देश छोड़कर चले गए हैं. यह चिंता का विषय है. भारत के बांग्लादेश के साथ अच्छे द्विपक्षीय संबंध हैं'. हरीश रावत ने कहा हम चाहते हैं जल्द से जल्द बांग्लादेश में स्थिति सामान्य हो जाए.
बांग्लादेश राजनीतिक संकट पर अपडेट: सबसे पहले आज प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास कूच किया. इसके बाद उन्होंने पीएम आवास आगजनी के साथ तोड़फोड़ की. इसके बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कों पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी उतर गये. इसके बाद जगह जगह तोड़फोड़ की गई.तोड़फोड़ के बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें भी आई. प्रदर्शनकारियों में अधिकतर छात्र शामिल हैं. बांग्लादेश राजनीतिक संकट के बीच शेख हसीना भारत पहुंची. हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना का विमान उतरा. भारत से शेख हसीना लंदन के लिए रवाना होंगी. वहीं, बांग्लादेश राजनीतिक संकट के बाद बंगाल भी अलर्ट पर है. भारत से बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. उड़ानों पर भी ब्रेक लगा दिया गया. विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को बांग्लादेश के हालातों की जानकारी दी.