ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव से पहले कैंडिडेट्स के सर्वे पर बृजेंद्र सिंह ने उठाए सवाल, कांग्रेस के लिए क्या है संदेश ? - Brijendra on Candidates Survey

Brijendra Singh Raises Question on survey for selection of candidates for elections : हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने वाले हिसार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के होने वाले सर्वे को लेकर सवाल उठा दिए हैं. उनके बयान से साफ है कि उन्होंने आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ सर्वे के आधार पर टिकट ना देने की खुले तौर पर नसीहत दे दी है.

Congress leader Brijendra Singh Raises Question on survey for selection of candidates for elections
हरियाणा चुनाव से पहले कैंडिडेट्स के सर्वे पर बृजेंद्र सिंह ने उठाए सवाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 21, 2024, 10:35 PM IST

भिवानी : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने वाले हिसार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को अप्रत्यक्ष तौर पर बड़ी नसीहत दे डाली है. बृजेंद्र सिंह ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के होने वाले सर्वे को लेकर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सिर्फ सर्वे के आधार पर किसी को टिकट देना सही नहीं है.

बृजेंद्र सिंह ने क्या कहा ? : कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने सिर्फ सर्वे के आधार पर टिकट बांटने को गलत करार देते हुए कहा कि सर्वे के आधार टिकट बांटना किसी भी मायने में सही नहीं है, क्योंकि सर्वे मैनीपुलेट हो जाते हैं. ऐसे में सिर्फ सर्वे के भरोसे ना रहते हुए योग्य उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के लिए जरूरत है. साथ ही टिकट दिए जाने से पहले बड़े नेताओं की राय भी ली जानी चाहिए. आपको बता दें कि टिकट कटने के डर से बृजेंद्र सिंह ने अपने पिता बीरेंद्र सिंह के साथ पार्टी चेंज करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन कांग्रेस से उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया. अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उनके इस बयान की टाइमिंग को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं.

बृजेंद्र सिंह ने उठाए सवाल (Etv Bharat)

चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी क्यों ? : वहीं हरियाणा में चुनावी से पहले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले ही ऐसी छापेमारी क्यों की जाती है. पहले ये छापेमारी क्यों नहीं होती, ये बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर की जा रही छापेमारी लोगों को बरगलाने के लिए की जा रही है. जनता सब जानती है और बीजेपी को आने वाले चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा.

चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी क्यों ? (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें : हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, जवानों के साथ कर्मचारियों की झड़प, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार

भिवानी : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने वाले हिसार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को अप्रत्यक्ष तौर पर बड़ी नसीहत दे डाली है. बृजेंद्र सिंह ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के होने वाले सर्वे को लेकर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सिर्फ सर्वे के आधार पर किसी को टिकट देना सही नहीं है.

बृजेंद्र सिंह ने क्या कहा ? : कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने सिर्फ सर्वे के आधार पर टिकट बांटने को गलत करार देते हुए कहा कि सर्वे के आधार टिकट बांटना किसी भी मायने में सही नहीं है, क्योंकि सर्वे मैनीपुलेट हो जाते हैं. ऐसे में सिर्फ सर्वे के भरोसे ना रहते हुए योग्य उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के लिए जरूरत है. साथ ही टिकट दिए जाने से पहले बड़े नेताओं की राय भी ली जानी चाहिए. आपको बता दें कि टिकट कटने के डर से बृजेंद्र सिंह ने अपने पिता बीरेंद्र सिंह के साथ पार्टी चेंज करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन कांग्रेस से उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया. अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उनके इस बयान की टाइमिंग को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं.

बृजेंद्र सिंह ने उठाए सवाल (Etv Bharat)

चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी क्यों ? : वहीं हरियाणा में चुनावी से पहले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले ही ऐसी छापेमारी क्यों की जाती है. पहले ये छापेमारी क्यों नहीं होती, ये बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर की जा रही छापेमारी लोगों को बरगलाने के लिए की जा रही है. जनता सब जानती है और बीजेपी को आने वाले चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा.

चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी क्यों ? (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें : हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, जवानों के साथ कर्मचारियों की झड़प, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.