ETV Bharat / state

भंवर जितेंद्र सिंह बोले- भाजपा वालों का बस चले तो संविधान बदलकर चुनाव ही बंद करा दें - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 10:49 PM IST

Lok Sabha Elections 2024, भरतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों का बस चले तो ये संविधान बदलकर चुनाव ही बंद करा दें.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

भरतपुर. भाजपा वालों में अहंकार आ गया है. इनका बस चले तो संविधान को बदलकर चुनाव ही बंद करा दें. चीन और रूस की तरह ये भी आजीवन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बने रहें. यही इनकी सोच भी है. यह बात गुरुवार को भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कैथवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कही. कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भंवर जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने हर जगह जाति, धर्म के नाम पर लड़ाने और तोड़ने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक शांति और सौहार्द्र के साथ सभी को एकजुट रखा.

उन्होंने कहा कि आज कल एक गारंटी चला रखी है, जिसे मोदी की गारंटी कहा जा रहा है. खैर, किस बात की गारंटी दी जा रही है. ये लोग तो झूठ बोलते हैं और झूठों की गारंटी क्या होती है. पहले 15 लाख रुपए देने की बात कही गई थी, लेकिन आज तक लोगों के खातों में वो रुपए नहीं आए. महंगाई भी कम नहीं हुई और न ही अच्छे दिन आए. इसके अलावा डॉलर और रुपए एक होने की भी बात कही गई थी, लेकिन मौजूदा हकीकत सबके सामने है. वहीं, अब सिर पर लोकसभा चुनाव है तो फिर से झूठ की गारंटी देने के लिए दिनभर घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी बोले- इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पीएम मोदी और भाजपा ने किया भ्रष्टाचार - Lok Sabha Elections 2024

भाजपा बो रही कांटों की बीज : उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर से कन्याकुमार तक प्रदेश के अलग-अलग धर्म के लोगों को एकजुट रखा. इन लोगों ने हर क्षेत्र और प्रदेश के अंदर अलग-अलग जाति-धर्म के लोगों को लड़ाने का काम किया. हरियाणा, झारखंड में लोगों को लड़ाने का काम किया. इन्होंने हर प्रदेश के अंदर अलग-अलग धर्मों को तोड़ने का कार्य किया. ये कांटों के बीज बो रहे हैं. भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि ये चुनाव आज संजना का नहीं है, बल्कि हम सब का है. उन्होंने कहा कि इनका बस चले तो ये संविधान को बदलकर चुनाव ही बंद करा दें. चीन और रूस की तरह आजीवन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बने रहें. सभा के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री जाहिदा खान, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व विधायक वाजिब अली समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

भरतपुर. भाजपा वालों में अहंकार आ गया है. इनका बस चले तो संविधान को बदलकर चुनाव ही बंद करा दें. चीन और रूस की तरह ये भी आजीवन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बने रहें. यही इनकी सोच भी है. यह बात गुरुवार को भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कैथवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कही. कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भंवर जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने हर जगह जाति, धर्म के नाम पर लड़ाने और तोड़ने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक शांति और सौहार्द्र के साथ सभी को एकजुट रखा.

उन्होंने कहा कि आज कल एक गारंटी चला रखी है, जिसे मोदी की गारंटी कहा जा रहा है. खैर, किस बात की गारंटी दी जा रही है. ये लोग तो झूठ बोलते हैं और झूठों की गारंटी क्या होती है. पहले 15 लाख रुपए देने की बात कही गई थी, लेकिन आज तक लोगों के खातों में वो रुपए नहीं आए. महंगाई भी कम नहीं हुई और न ही अच्छे दिन आए. इसके अलावा डॉलर और रुपए एक होने की भी बात कही गई थी, लेकिन मौजूदा हकीकत सबके सामने है. वहीं, अब सिर पर लोकसभा चुनाव है तो फिर से झूठ की गारंटी देने के लिए दिनभर घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी बोले- इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पीएम मोदी और भाजपा ने किया भ्रष्टाचार - Lok Sabha Elections 2024

भाजपा बो रही कांटों की बीज : उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर से कन्याकुमार तक प्रदेश के अलग-अलग धर्म के लोगों को एकजुट रखा. इन लोगों ने हर क्षेत्र और प्रदेश के अंदर अलग-अलग जाति-धर्म के लोगों को लड़ाने का काम किया. हरियाणा, झारखंड में लोगों को लड़ाने का काम किया. इन्होंने हर प्रदेश के अंदर अलग-अलग धर्मों को तोड़ने का कार्य किया. ये कांटों के बीज बो रहे हैं. भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि ये चुनाव आज संजना का नहीं है, बल्कि हम सब का है. उन्होंने कहा कि इनका बस चले तो ये संविधान को बदलकर चुनाव ही बंद करा दें. चीन और रूस की तरह आजीवन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बने रहें. सभा के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री जाहिदा खान, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व विधायक वाजिब अली समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.