रांची: जमीन की अवैध ढंग से खरीद मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को कांग्रेस नेता सह राज्य सरकार के समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ईडी अब तक मामले में कोर्ट में कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं कर सकी है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रांची में जमीन से जुड़े ऐसे कई मामले में जिसपर भाजपा के लोग चुप्पी साधे हैं, जबकि कई जमीन के मामलों में भाजपा के लोगों की संलिप्तता है.
भाजपा के कई नेताओं ने आदिवासियों की जमीन पर जमा रखा है कब्जाः बंधु तिर्की
कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि रांची में जमीन के ऐसे सैकड़ों मामले हैं जिसमें गैर आदिवासी, भू-माफिया, भाजपा नेता और उद्योगपतियों ने आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व वाली भूमि पर कब्जा जमाए रखा है, लेकिन भाजपा के लोगों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.
बाबूलाल मरांडी पर बंधु तिर्की ने साधा निशाना
बंधु तिर्की ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी नेता हेमंत सोरेन को भूईहरी नेचर की जमीन के लिए जेल भेज दिया गया है, लेकिन कई ऐसे भाजपा नेता हैं जो भूइहरी और आदिवासी की जमीन को बेच रहे हैं, लेकिन बाबूलाल मरांडी वैसे भाजपा नेताओं पर कोई भी बयान नहीं देते हैं.
बंधु तिर्की ने इस दौरान उदाहरण देते हुए कहा कि चेरी मौजा और पिठौरिया क्षेत्र में कई एकड़ जमीन गायब हो गई. इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हाथ है, लेकिन इस मामले में भाजपा के नेता अपने होठ को सील लिए हैं और अपने मुंह से एक भी शब्द तक नहीं निकालते. उन्होंने कहा कि नामकुम के सदाबहार चौक, रिंग रोड के सिमलिया, इटकी सहित कई क्षेत्रों में भाजपा के नेता खुल्लम-खुल्ला सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने नेताओं के कुकर्मों पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
उन्होंने भाजपा और बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जितने आक्रमक तरीके से हेमंत सोरेन के मामले पर बाबूलाल मरांडी बोलते दिख रहे हैं, उसी तरह भाजपा नेताओं के द्वारा जमीन कब्जा मामले में भी बीजेपी के शीर्ष नेताओं और बाबूलाल मरांडी को बोलना चाहिए. बंधु तिर्की ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जिस तरह से विभिन्न मंचों पर जाकर आदिवासियों के हितैषी होने का हवाला देते हैं, उस तरह का भाषण देना बंद करें और अपने नेताओं के द्वारा कराए जा रहे जमीन के अवैध काम को बंद करवाएं.
सीएम से जमीन मामले में कार्रवाई करने का आग्रह
वहीं बंधु तिर्की ने राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे भाजपा नेताओं पर कार्रवाई करें, जो आदिवासी जमीन को गलत तरीके से बेचकर अवैध ढंग से धन कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
खूंटी में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधा, बीजेपी और मोदी को बताया आदिवासी विरोधी
बंधु तिर्की का बीजेपी पर वारः कहा- भाजपा वर्तमान सरकार को अपदस्थ कर जनता को देना चाहती है गलत संदेश