झालावाड़. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया ने गुरुवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. भाजपा नेता ऐसे तो गोमाता की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ बीफ कंपनियों से चंदा भी लेते हैं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जीत का मंत्र फूंका तथा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए जी जान से जुटने का आह्वान किया. इस दौरान मंत्री ने उनकी पत्नी तथा कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी उर्मिला भाया के लिए जन समर्थन मांगा.
एक दिवसीय दौरे पर आए भाया ने यहां मीडिया से बातचीत में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले मोदी सरकार महंगाई, रोजगार, किसानों की आय और काले धन जैसे मुद्दों को भुनाकर सत्ता पर काबिज हुई थी, लेकिन वर्तमान में देश में महंगाई की मार जारी है. कांग्रेस राज में जो सिलेंडर जनता को 450 रुपए में मिलता था, वह आज 1100 रुपए में बाजार में है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के बाद भी मोदी सरकार में इनकी कीमतें कम नहीं हो रही.
पढ़ें: अशोक गहलोत का भाजपा पर आरोप- हेलीकॉप्टर को लैंड करने की नहीं दी इजाजत, अर्जुन मेघवाल पर शक
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने का जुमला दिया, लेकिन किया इसके विपरीत. तीन काले कानून लेकर आ गई, जिन्हें बाद में किसान आंदोलन के दबाव में वापस लेना पड़ा. भला हो पंजाब तथा हरियाणा के किसानों का, यदि उन्होंने आंदोलन नहीं चलाया होता तो आज किसानों की जमीन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हवाले होती. पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार को रोजगार तथा विदेशों में जमा कालेधन की भी याद दिलाई. उन्होंने भाजपा द्वारा लिए जा रहे चुनावी चंदे पर सवाल खड़े किए और कहा कि जो गोमाता की बात करते हैं, वही आज बीफ कंपनी से 250 करोड़ का चंदा लेकर बैठे हैं. उन्होंने भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताया और कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. लोकतंत्र को बचाने के लिए ही उनके नेता राहुल गांधी संघर्ष कर रहे हैं.
चह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से, 26 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
पदाधिकारियों की बैठक ली: पूर्व मंत्री भाया ने झालावाड़ के जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुर्जर, सचिव वीरेंद्र झाला, पीसीसी सदस्य शैलेन्द्र यादव, पूर्व चेयरमैन डब्बू शुक्ला उपस्थित रहे. उन्होंने डग, भवानीमंडी, पिड़ावा तथा झालावाड़ ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली.