ETV Bharat / state

राजकार्य में बाधा डालने व धमकी देने के मामले में अमीन पठान गिरफ्तार, कांग्रेस नेता बोले- चुनाव में जनता देगी जवाब

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 10:20 PM IST

Amin Pathan arrested for obstructing government work, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान को राजकार्य में बाधा डालने के मामले में रविवार को कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने पठान को उनके अनंतपुरा स्थित आवास से गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें अवकाशकालीन न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

Amin Pathan arrested for obstructing government work
Amin Pathan arrested for obstructing government work

कोटा. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के पूर्व सदर व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमीन पठान को रविवार को राजकार्य में बाधा डालने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. पठान को कोटा शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार किया, जहां उन्हें सीधे थाने लाया गया. पुलिस उपाधीक्षक चतुर्थ मनीष शर्मा ने बताया कि लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने अमीन पठान के खिलाफ 16 मार्च को एक मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें राजकार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमीन पठान को गिरफ्तार किया है.

वहीं, अमीन पठान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सिविल लाइंस स्थित अवकाशकालीन न्यायाधीश के निवास पर पहुंची, जहां उन्हें पेश किया गया. इस दौरान भारी संख्या में अमीन के समर्थक न्यायाधीश के घर के बाहर जमा हो गए. इसके बाद पुलिस ने अमीन के समर्थकों को न्यायाधीश के घर से खदेड़ा दिया. इस बीच समर्थक मोबाइल से वीडियो बनाते रहे और नारेबाजी करते रहे. वहीं, दूसरी ओर न्यायाधीश ने अमीन को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

इधर, अमीन पठान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गरीब और मजदूरों के घर तोड़ने का विरोध करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. जनता इसका जवाब चुनाव में देगी. आगे मैं इसकी चुनौती पेश करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस और प्रशासन का रवैया ठीक रहा है, लेकिन सरकार और सरकार से जुड़े लोगों ने जिस तरह से ये कृत्य किया है, आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

अमीन पठान ने 18 मार्च को प्रदर्शन का आह्वान किया था. इसके तहत कलेक्ट्रेट के बाहर सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू करने की बात कही गई थी. वहीं, प्रशासन पर कच्ची बस्तियों के मकान तोड़ने का आरोप लगाया गया था. साथ ही कहा गया कि गरीब मजदूरों के मकान तोड़कर सरकार उन्हें बेघर करना चाह रही है. इसके पहले ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमीन पठान को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ पठान की गिरफ्तारी की सूचना आग की तरह फैल गई. इसके बाद कांग्रेस नेता विद्या शंकर गौतम ने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को अमीन पठान के घर पर पहुंचने का आह्वान किया. ऐसे में पुलिस ने एहतियात बरतते हुए भारी संख्या में पठान के आवास के बाहर जाप्ते की तैनाती कर दी.

Amin Pathan arrested for obstructing government work
राजकार्य में बाधा डालने व धमकी देने के मामले में अमीन पठान गिरफ्तार...

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस नेता अमीन पठान और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यह है पूरा मामला

ये है पूरा मामला : अनंतपुरा थाने के सीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग, वन विभाग, यूआईटी और पुलिस के अधिकारी डीजीपीएस मशीन के सर्वे के लिए अनंतपुरा इलाके में गए थे, जहां पठान का फार्म हाउस है. वन विभाग की जमीन पर जाने के रास्ते पर पठान का फार्म हाउस बना है. सर्वे के दौरान अमीन पठान की पत्नी रजिया पठान आ गई और उसने सर्वे के बारे में पूछा. इसी बीच अमीन पठान भी वहां आ गए और उन्होंने अधिकारियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. साथ ही दोबारा नहीं आने की धमकी भी दी. ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया. इसके बाद रविवार को पठान को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.

कोटा. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के पूर्व सदर व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमीन पठान को रविवार को राजकार्य में बाधा डालने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. पठान को कोटा शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार किया, जहां उन्हें सीधे थाने लाया गया. पुलिस उपाधीक्षक चतुर्थ मनीष शर्मा ने बताया कि लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने अमीन पठान के खिलाफ 16 मार्च को एक मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें राजकार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमीन पठान को गिरफ्तार किया है.

वहीं, अमीन पठान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सिविल लाइंस स्थित अवकाशकालीन न्यायाधीश के निवास पर पहुंची, जहां उन्हें पेश किया गया. इस दौरान भारी संख्या में अमीन के समर्थक न्यायाधीश के घर के बाहर जमा हो गए. इसके बाद पुलिस ने अमीन के समर्थकों को न्यायाधीश के घर से खदेड़ा दिया. इस बीच समर्थक मोबाइल से वीडियो बनाते रहे और नारेबाजी करते रहे. वहीं, दूसरी ओर न्यायाधीश ने अमीन को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

इधर, अमीन पठान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गरीब और मजदूरों के घर तोड़ने का विरोध करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. जनता इसका जवाब चुनाव में देगी. आगे मैं इसकी चुनौती पेश करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस और प्रशासन का रवैया ठीक रहा है, लेकिन सरकार और सरकार से जुड़े लोगों ने जिस तरह से ये कृत्य किया है, आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

अमीन पठान ने 18 मार्च को प्रदर्शन का आह्वान किया था. इसके तहत कलेक्ट्रेट के बाहर सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू करने की बात कही गई थी. वहीं, प्रशासन पर कच्ची बस्तियों के मकान तोड़ने का आरोप लगाया गया था. साथ ही कहा गया कि गरीब मजदूरों के मकान तोड़कर सरकार उन्हें बेघर करना चाह रही है. इसके पहले ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमीन पठान को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ पठान की गिरफ्तारी की सूचना आग की तरह फैल गई. इसके बाद कांग्रेस नेता विद्या शंकर गौतम ने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को अमीन पठान के घर पर पहुंचने का आह्वान किया. ऐसे में पुलिस ने एहतियात बरतते हुए भारी संख्या में पठान के आवास के बाहर जाप्ते की तैनाती कर दी.

Amin Pathan arrested for obstructing government work
राजकार्य में बाधा डालने व धमकी देने के मामले में अमीन पठान गिरफ्तार...

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस नेता अमीन पठान और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यह है पूरा मामला

ये है पूरा मामला : अनंतपुरा थाने के सीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग, वन विभाग, यूआईटी और पुलिस के अधिकारी डीजीपीएस मशीन के सर्वे के लिए अनंतपुरा इलाके में गए थे, जहां पठान का फार्म हाउस है. वन विभाग की जमीन पर जाने के रास्ते पर पठान का फार्म हाउस बना है. सर्वे के दौरान अमीन पठान की पत्नी रजिया पठान आ गई और उसने सर्वे के बारे में पूछा. इसी बीच अमीन पठान भी वहां आ गए और उन्होंने अधिकारियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. साथ ही दोबारा नहीं आने की धमकी भी दी. ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया. इसके बाद रविवार को पठान को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Mar 17, 2024, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.