ETV Bharat / state

कांग्रेस ने BJP को 'बलात्कारी जनता पार्टी' बताया, पोस्टर जारी कर 'मोदी के परिवार' को घेरा - Congress Modi ka Parivar poster

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 5:30 PM IST

Updated : May 28, 2024, 5:49 PM IST

Alka Lamba released Modi ka Parivar BJP Balatkari Party poster in Mandi: अखिल भारतीय कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मंडी में भाजपा के खिलाफ एक पोस्ट जारी किया. पोस्टर में 'मोदी का परिवार, बलात्कारी जनता पार्टी' लिखा है. इसी के साथ अलका ने भाजपा सरकार और मंडी से बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा.

ALKA LAMA SLAMS BJP
अलका लांबा का भाजपा पर हमला (ETV Bharat)
अलका लांबा ने भाजपा के खिलाफ जारी किया पोस्टर (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मंडी में भाजपा और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को बलात्कारी जनता पार्टी करार दिया. साथ ही 'मोदी का परिवार, बलात्कारी जनता पार्टी' नाम से पोस्टर जारी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर प्रहार किया.

Alka Lamba released Modi ka Parivar BJP Balatkari Party poster
अलका लांबा ने बीजेपी के खिलाफ जारी किया पोस्टर (ETV Bharat)

अलका लांबा ने कहा जो महिला आयोग स्वाति मालीवाल केस में बड़ी तेजी से सक्रिय हो गया. वहीं, महिला आयोग ने बृजभूषण मामले में संज्ञान नहीं लिया. दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक की एफआईआर तक नहीं ली. वहीं, दिल्ली पुलिस दो मिनट में एफआईआर दर्ज कर लिया और स्वाति मालीवाल के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन बृजभूषण शरण गिरफ्तार नहीं है. मुझे स्वाति मालीवाल से ज्यादा चिंता आज साक्षी मलिक की है. मणिपुर की आदिवासी बेटियों की है. बिलकिस बानो के 11 बलात्कारियों को रिहा करके उसे लड्डू और हार डलवा कर अन्याय करने वालों को लेकर चिंता है. मुझे चिंता उन बेटियों की चिंता हैं, जिन्हें भाजपा सांसद या उन्हें संरक्षण प्राप्त नेताओं से न्याय नहीं मिल रहा है. हम उनकी लड़ाई लड़ेंगे.

अलका लांबा ने कहा कि हमने मोदी के परिवार का पोस्टर जारी किया है. मंडी की उम्मीदवार को गंभीरता समझनी होगी. यहां पर कंगना ये चुनाव हार रही हैं, लेकिन अगर इस मुद्दे पर चुप रहेंगी तो उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी. ये भी किसी की बेटियां थी, जो न्याय मांग रही हैं. भाजपा ने बेटी बचाओ के नारे के तहत आज ये किया है. अलका ने कहा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण और अन्य नेता जो बलात्कार और यौन शोषण मामले में आरोपी है, लेकिन भाजपा उनको संरक्षण दे रही है.

Alka Lamba released Modi ka Parivar BJP Balatkari Party poster
अलका लांबा ने बीजेपी और कंगना रनौत पर साधा निशाना (ETV Bharat)

अलका लांबा ने कहा कि ये देश का चुनाव है और मंडी के लोग उसे अपना सांसद चुनेंगे, जो मंडी की आवाज और हिमाचल की आवाज दिल्ली तक पहुंचाएं. दिल्ली की सत्ता को हिलाने का दम मंडी के सांसद में होना चाहिए. मंडी लोकसभा के लोगों के हक और अधिकार को छीन कर लाने का दम होना चाहिए. लोकसभा का चुनाव गंभीर चुनाव है.

अलका लांबा ने कहा, ये कोई तीन घंटे की फिल्म नहीं है, जिसकी शूटिंग की 10 कट और अनकट करके मूवी रिलीज कर दी और फ्लॉप हो गई तो कोई बात नहीं. यहां ये तीन घंटे की मूवी नहीं ये चुनाव है. ये मंडी के पूरे 5 साल का भविष्य तय करेगा. यहां पर कट अनकट नहीं होगा. यहां पर फिल्म फ्लॉप हो सकती है. लेकिन मंडी फ्लॉप नहीं हो सकता. मंडी को कामयाब करने की जरूरत है. कंगना रनौत की इस चुनाव में जमानत जब्त हो जाएगी.

वहीं, अलका ने जनता से अपील की कि यह मंडी के भविष्य का सवाल है. ऐसे किसी भी शख्स को वोट मत दीजिएगा जो सिर्फ एक कठपुतली बनाकर यहां पर बिठा दी गई है. क्योंकि दो चीजें बताई जा रही हैं. किसी भी उम्मीदवार के लिए एक होता है कि चर्चा में बना रहे चुनाव जीतने के लिए और दूसरा भीड़ को खींचने वाला हो. सिर्फ ये दो कारण देखेंगे की ये अपने बयानों से चर्चा में बनीं रहेंगी और भीड़ भी खींच लेगी. यही दो कारणों से उन्हें टिकट मिला है. ये सिर्फ ये दो कारण काफी नहीं होते. आपके पास रोडमैप भी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: "RSS प्रचारक मंडी से कंगना के खिलाफ लड़ रहे चुनाव, BJP को करना चाहिए चिंतन"

अलका लांबा ने भाजपा के खिलाफ जारी किया पोस्टर (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मंडी में भाजपा और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को बलात्कारी जनता पार्टी करार दिया. साथ ही 'मोदी का परिवार, बलात्कारी जनता पार्टी' नाम से पोस्टर जारी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर प्रहार किया.

Alka Lamba released Modi ka Parivar BJP Balatkari Party poster
अलका लांबा ने बीजेपी के खिलाफ जारी किया पोस्टर (ETV Bharat)

अलका लांबा ने कहा जो महिला आयोग स्वाति मालीवाल केस में बड़ी तेजी से सक्रिय हो गया. वहीं, महिला आयोग ने बृजभूषण मामले में संज्ञान नहीं लिया. दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक की एफआईआर तक नहीं ली. वहीं, दिल्ली पुलिस दो मिनट में एफआईआर दर्ज कर लिया और स्वाति मालीवाल के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन बृजभूषण शरण गिरफ्तार नहीं है. मुझे स्वाति मालीवाल से ज्यादा चिंता आज साक्षी मलिक की है. मणिपुर की आदिवासी बेटियों की है. बिलकिस बानो के 11 बलात्कारियों को रिहा करके उसे लड्डू और हार डलवा कर अन्याय करने वालों को लेकर चिंता है. मुझे चिंता उन बेटियों की चिंता हैं, जिन्हें भाजपा सांसद या उन्हें संरक्षण प्राप्त नेताओं से न्याय नहीं मिल रहा है. हम उनकी लड़ाई लड़ेंगे.

अलका लांबा ने कहा कि हमने मोदी के परिवार का पोस्टर जारी किया है. मंडी की उम्मीदवार को गंभीरता समझनी होगी. यहां पर कंगना ये चुनाव हार रही हैं, लेकिन अगर इस मुद्दे पर चुप रहेंगी तो उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी. ये भी किसी की बेटियां थी, जो न्याय मांग रही हैं. भाजपा ने बेटी बचाओ के नारे के तहत आज ये किया है. अलका ने कहा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण और अन्य नेता जो बलात्कार और यौन शोषण मामले में आरोपी है, लेकिन भाजपा उनको संरक्षण दे रही है.

Alka Lamba released Modi ka Parivar BJP Balatkari Party poster
अलका लांबा ने बीजेपी और कंगना रनौत पर साधा निशाना (ETV Bharat)

अलका लांबा ने कहा कि ये देश का चुनाव है और मंडी के लोग उसे अपना सांसद चुनेंगे, जो मंडी की आवाज और हिमाचल की आवाज दिल्ली तक पहुंचाएं. दिल्ली की सत्ता को हिलाने का दम मंडी के सांसद में होना चाहिए. मंडी लोकसभा के लोगों के हक और अधिकार को छीन कर लाने का दम होना चाहिए. लोकसभा का चुनाव गंभीर चुनाव है.

अलका लांबा ने कहा, ये कोई तीन घंटे की फिल्म नहीं है, जिसकी शूटिंग की 10 कट और अनकट करके मूवी रिलीज कर दी और फ्लॉप हो गई तो कोई बात नहीं. यहां ये तीन घंटे की मूवी नहीं ये चुनाव है. ये मंडी के पूरे 5 साल का भविष्य तय करेगा. यहां पर कट अनकट नहीं होगा. यहां पर फिल्म फ्लॉप हो सकती है. लेकिन मंडी फ्लॉप नहीं हो सकता. मंडी को कामयाब करने की जरूरत है. कंगना रनौत की इस चुनाव में जमानत जब्त हो जाएगी.

वहीं, अलका ने जनता से अपील की कि यह मंडी के भविष्य का सवाल है. ऐसे किसी भी शख्स को वोट मत दीजिएगा जो सिर्फ एक कठपुतली बनाकर यहां पर बिठा दी गई है. क्योंकि दो चीजें बताई जा रही हैं. किसी भी उम्मीदवार के लिए एक होता है कि चर्चा में बना रहे चुनाव जीतने के लिए और दूसरा भीड़ को खींचने वाला हो. सिर्फ ये दो कारण देखेंगे की ये अपने बयानों से चर्चा में बनीं रहेंगी और भीड़ भी खींच लेगी. यही दो कारणों से उन्हें टिकट मिला है. ये सिर्फ ये दो कारण काफी नहीं होते. आपके पास रोडमैप भी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: "RSS प्रचारक मंडी से कंगना के खिलाफ लड़ रहे चुनाव, BJP को करना चाहिए चिंतन"

Last Updated : May 28, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.