चंडीगढ़: हरियाणा में इस बार कांग्रेस के टिकट पर कई नेता पहली बार विधायक बने हैं. पार्टी के सबसे युवा विधायक हैं आदित्य सुरजेवाला. आदित्य हरियाणा की कैथल सीट से विधायक चुने गये हैं. शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे आदित्य सुरजेवाला ने पार्टी के कई मुद्दों पर ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. शुक्रवार को आदित्य सुरजेवाला कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे.
'कांग्रेस में बदलाव होगा'
आदित्य सुरजेवाला ने कांग्रेस पार्टी के अंदर बदलाव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी में मेरी तरह कई युवा विधायक चुनकर आये हैं. जाहिर है पार्टी को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव किए जायेंगे. राहुल जी समझते हैं कि जब तक युवा शक्ति आगे बढ़कर खुद आवाज नहीं उठायेगी, तब तक लोगों की समस्याएं दूर नहीं होंगी.
'बदलाव समय की जरूरत'
आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि हर चुनाव के बाद पार्टी में बदलाव की बात होती है. अगर हम चुनाव जीतते हैं तो नये चेहरों को आगे लेकर आने की जरूरत होती है. जब चुनाव हारते हैं तो सभी साथियों को साथ बैठकर मंथन करना होता है. ये देखना होता है कि कहां हमारी कमियां रह गईं. बदलाव जिंदगी का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगले 5 साल बीजेपी सरकार को घर नहीं बैठने देंगे, उनसे काम करवायेंगे.
कैथल से विधायक हैं आदित्य सुरजेवाला
आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट से कांग्रेस से विधायक बने हैं. वो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में कैथल सीट से रणदीप सुरजेवाला मामूली वोट के अंतर से हार गये थे. इस बार रणदीप सुरजेवाला की जगह कांग्रेस ने आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया. आदित्य ने 8124 वोट से बीजेपी के लीलाराम को हराया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी हरियाणा इकाई के नए अध्यक्ष और विधायक दल के नेता पर फैसला करेगी