ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी पर बोली कुमारी शैलेजा, पार्टी की मजबूती के लिए हर नेता अपने तरह से कर रहे काम - करनाल न्यूज

Congress Jansandesh Yatra: कांग्रेस के SRK ग्रुप की जनसंदेश यात्रा करनाल पहुंच गयी है. कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि देश में अब अमीर और अमीर हो गया है. बेरोजगारी और महंगाई काफी बढ़ गई है. हरियाणा सरकार घोटालों को छुपाना चाह रही है. पिछले दस साल से झूठ और जुमलों के सहारे सरकार चल रही है.

Congress Jansandesh Yatra
कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2024, 3:07 PM IST

करनाल/भिवानी: कांग्रेस पार्टी अलग अलग जगहों पर जाकर अपना संगठन मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा करनाल पहुंची. इस मौके पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि साल 2022 में राहुल गांधी ने देश को जोड़ने का जिम्मा उठाया. अब न्याय यात्रा के दौरान असम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ है. कई FIR दर्ज हुई, जो काफी गलत है. पिछले दस साल में झूठ और जुमलों के ऊपर ये सरकार चली है.

क्या होगा इंडिया गठबंधन का?: जब कुमारी शैलजा से सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी पंजाब और पश्चिम बंगाल में अलग चुनाव लड़ने की बात कह रही है तो उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन बना था उस समय सभी पार्टी के बड़े नेताओं से चर्चा करके इस गठबंधन को बनाया गया था और सभी की सहमति से यह गठबंधन बना था. कोई अलग रहा पर चल रहा है तो उसके बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती. इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व ही इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. मैं इस पर कुछ भी ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकती और ना ही करना चाहती.

कांग्रेस में गुटबाजी: कुमारी शैलजा ने कांग्रेस में गुटबाजी पर कहा कि कांग्रेस का गुट राहुल गांधी, खड़गे जी का गुट है.कांग्रेस में कोई गुट नहीं है. कुछ लोग हो सकते हैं, अलग अलग बैठे हों पर हर संगठन में अपने अपने स्पेस के लिए काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं कौन सा चुनाव लडूंगी, ये हाईकमान तय करेगा पर मेरी इच्छा विधानसभा चुनाव लडने की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बीजेपी सरकार से हरियाणा और देश में हर कोई परेशान हो चुका है. हम अपनी इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हर नेता अपने हिसाब से काम कर रहे हैं, ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके.

बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप: कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कहती है. लेकिन पिछले कुछ समय में खुद मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल में ही बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं जिसमें बड़े अधिकारी भी पकड़े गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी सरकार के द्वारा उनके ऊपर कुछ भी सख्त कार्रवाई नहीं की गई. यहां पर फैमिली आईडी बनाने के नाम पर, प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर काफी धोखाधड़ी की जा रही है.

भ्रष्टाचार पर बीजेपी की सफाई: बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप पर भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आये हैं, सभी की जांच करवायी गयी है. एफपीओ घोटाला की भी जांच की गयी है. घोटाले में जो भी अधिकारी शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण वोटरों को रिझाने के लिए बीजेपी की रणनीति, 'गांव चलो अभियान' को लेकर नायब सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स

ये भी पढ़ें: चुनावी मोड में आयी हरियाणा सरकार, सीएम मनोहर लाल ने आम जनता को दिये 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात

करनाल/भिवानी: कांग्रेस पार्टी अलग अलग जगहों पर जाकर अपना संगठन मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा करनाल पहुंची. इस मौके पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि साल 2022 में राहुल गांधी ने देश को जोड़ने का जिम्मा उठाया. अब न्याय यात्रा के दौरान असम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ है. कई FIR दर्ज हुई, जो काफी गलत है. पिछले दस साल में झूठ और जुमलों के ऊपर ये सरकार चली है.

क्या होगा इंडिया गठबंधन का?: जब कुमारी शैलजा से सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी पंजाब और पश्चिम बंगाल में अलग चुनाव लड़ने की बात कह रही है तो उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन बना था उस समय सभी पार्टी के बड़े नेताओं से चर्चा करके इस गठबंधन को बनाया गया था और सभी की सहमति से यह गठबंधन बना था. कोई अलग रहा पर चल रहा है तो उसके बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती. इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व ही इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. मैं इस पर कुछ भी ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकती और ना ही करना चाहती.

कांग्रेस में गुटबाजी: कुमारी शैलजा ने कांग्रेस में गुटबाजी पर कहा कि कांग्रेस का गुट राहुल गांधी, खड़गे जी का गुट है.कांग्रेस में कोई गुट नहीं है. कुछ लोग हो सकते हैं, अलग अलग बैठे हों पर हर संगठन में अपने अपने स्पेस के लिए काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं कौन सा चुनाव लडूंगी, ये हाईकमान तय करेगा पर मेरी इच्छा विधानसभा चुनाव लडने की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बीजेपी सरकार से हरियाणा और देश में हर कोई परेशान हो चुका है. हम अपनी इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हर नेता अपने हिसाब से काम कर रहे हैं, ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके.

बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप: कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कहती है. लेकिन पिछले कुछ समय में खुद मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल में ही बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं जिसमें बड़े अधिकारी भी पकड़े गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी सरकार के द्वारा उनके ऊपर कुछ भी सख्त कार्रवाई नहीं की गई. यहां पर फैमिली आईडी बनाने के नाम पर, प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर काफी धोखाधड़ी की जा रही है.

भ्रष्टाचार पर बीजेपी की सफाई: बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप पर भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आये हैं, सभी की जांच करवायी गयी है. एफपीओ घोटाला की भी जांच की गयी है. घोटाले में जो भी अधिकारी शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण वोटरों को रिझाने के लिए बीजेपी की रणनीति, 'गांव चलो अभियान' को लेकर नायब सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स

ये भी पढ़ें: चुनावी मोड में आयी हरियाणा सरकार, सीएम मनोहर लाल ने आम जनता को दिये 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.