ETV Bharat / state

जनसंदेश यात्रा में कुमारी सैलजा बोली- फरीदाबाद स्मार्ट नहीं स्लम शहर बनकर रह गया, सरकार को हिसाब देना होगा - Congress Jan Sandesh Yatra

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 4, 2024, 9:53 PM IST

Congress Jan Sandesh Yatra In Faridabad: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने फरीदाबाद में जनसंदेश पदयात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

Congress Jan Sandesh Yatra In Faridabad
Congress Jan Sandesh Yatra In Faridabad (Etv Bharat)

फरीदाबाद: जनसंदेश पदयात्रा (Jan Sandesh Yatra in Faridabad) के तहत कुमारी शैलजा फरीदाबाद पहुंची. जहां उन्होंने सेक्टर 19 से सेक्टर 28 चौक तक पदयात्रा निकाली. यहां भी कांग्रेस में गुटबाजी देखी गई. हुड्डा गुट का कोई भी नेता इस यात्रा में नजर नहीं आया. जनसंदेश पदयात्रा के आखिरी पड़ाव पर कुमारी सैलजा ने भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए जनता का धन्यवाद किया.

सैलजा की बीजेपी पर निशाना: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यात्रा के दौरान हमें जनता का दर्द समझना है और पहचाना है. उन्होंने कहा कि जैसे राहुल की यात्रा के दौरान आप उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले थे. वैसे ही आप सबको चलना है. भाजपा पर हमलावर होते हुए सैलजा ने कहा कि भाजपा का 10 साल का शासन नहीं बल्कि कुशशन था और भाजपा ने बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद को फकीरों की नगरी बना दिया गया.

फरीदाबाद में जनसंदेश पदयात्रा: सैलजा ने कहा कि 1947 के बंटवारे में इस नगरी को नेहरू जी ने बसाया था. जो आज रो रही है और यहां गरीब की कोई सुनता नहीं और आम लोगों का जीवन दुश्वार गया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं. चाहे वो सीवर, बिजली, पानी या सड़क हो. उन्होंने कहा आज प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और छोटी मछली के अलावा बड़ी मछली उनके हाथ नहीं आती.

कांग्रेस की सरकार बनने का दावा: उन्होंने औद्योगिक नगरी के उद्योगों को लेकर भी सरकार को आधे हाथों लिया और कहा कि आज फरीदाबाद स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि स्लम शहर बनकर रह गया है. यदि सरकार चाहती तो फरीदाबाद का नाम देश के नक्शे पर होता, लेकिन सरकार काम करना ही नहीं चाहती. कानून व्यवस्था पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जल्द ही हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज जाएगा. ऐसे में आप सभी को अपना मन बनना होगा.

'कांग्रेस सरकार करेगी फरीदाबाद और हरियाणा का उद्धार': कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को तीन-तीन मंत्री दे दिए, लेकिन उसका कोई फायदा प्रदेश को नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार को अब जनता को हिसाब देना होगा. आज जन-जन की आवाज है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जरूर बनेगी. तब जाकर फरीदाबाद और प्रदेश का उद्धार होगा.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के ED रेड की आशंका जताने पर मनोहर लाल ने कसा तंज, बोले- 'चोर की दाढ़ी में तिनका' - Manohar Lal on Rahul Gandhi

ये भी पढ़ें- जेजेपी ने घोषित किए 4 विधानसभा उम्मीदवार, इन सीटों से लड़ेंगे दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला - JJP Assembly Candidate

फरीदाबाद: जनसंदेश पदयात्रा (Jan Sandesh Yatra in Faridabad) के तहत कुमारी शैलजा फरीदाबाद पहुंची. जहां उन्होंने सेक्टर 19 से सेक्टर 28 चौक तक पदयात्रा निकाली. यहां भी कांग्रेस में गुटबाजी देखी गई. हुड्डा गुट का कोई भी नेता इस यात्रा में नजर नहीं आया. जनसंदेश पदयात्रा के आखिरी पड़ाव पर कुमारी सैलजा ने भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए जनता का धन्यवाद किया.

सैलजा की बीजेपी पर निशाना: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यात्रा के दौरान हमें जनता का दर्द समझना है और पहचाना है. उन्होंने कहा कि जैसे राहुल की यात्रा के दौरान आप उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले थे. वैसे ही आप सबको चलना है. भाजपा पर हमलावर होते हुए सैलजा ने कहा कि भाजपा का 10 साल का शासन नहीं बल्कि कुशशन था और भाजपा ने बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद को फकीरों की नगरी बना दिया गया.

फरीदाबाद में जनसंदेश पदयात्रा: सैलजा ने कहा कि 1947 के बंटवारे में इस नगरी को नेहरू जी ने बसाया था. जो आज रो रही है और यहां गरीब की कोई सुनता नहीं और आम लोगों का जीवन दुश्वार गया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं. चाहे वो सीवर, बिजली, पानी या सड़क हो. उन्होंने कहा आज प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और छोटी मछली के अलावा बड़ी मछली उनके हाथ नहीं आती.

कांग्रेस की सरकार बनने का दावा: उन्होंने औद्योगिक नगरी के उद्योगों को लेकर भी सरकार को आधे हाथों लिया और कहा कि आज फरीदाबाद स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि स्लम शहर बनकर रह गया है. यदि सरकार चाहती तो फरीदाबाद का नाम देश के नक्शे पर होता, लेकिन सरकार काम करना ही नहीं चाहती. कानून व्यवस्था पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जल्द ही हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज जाएगा. ऐसे में आप सभी को अपना मन बनना होगा.

'कांग्रेस सरकार करेगी फरीदाबाद और हरियाणा का उद्धार': कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को तीन-तीन मंत्री दे दिए, लेकिन उसका कोई फायदा प्रदेश को नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार को अब जनता को हिसाब देना होगा. आज जन-जन की आवाज है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जरूर बनेगी. तब जाकर फरीदाबाद और प्रदेश का उद्धार होगा.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के ED रेड की आशंका जताने पर मनोहर लाल ने कसा तंज, बोले- 'चोर की दाढ़ी में तिनका' - Manohar Lal on Rahul Gandhi

ये भी पढ़ें- जेजेपी ने घोषित किए 4 विधानसभा उम्मीदवार, इन सीटों से लड़ेंगे दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला - JJP Assembly Candidate

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.