ETV Bharat / state

हरियाणा में कांग्रेस ने बजाई "रणभेरी", विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 5 जुलाई से मिलेंगे फॉर्म - Congress Application for Election

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 2, 2024, 9:13 PM IST

Congress invited Applications for the Upcoming Haryana Assembly Election 2024 : लोकसभा चुनाव के रण के बाद अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर तक होने हैं, ऐसे में अभी से कांग्रेस एक्टिव हो चुकी है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं और इसके लिए आवेदन राशि भी सुनिश्चित कर दी गई है जो कि नॉन रिफंडेबल होगी.

Congress invited Applications for the Upcoming Haryana Assembly Election 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : हरियाणा में 3 महीने के अंदर चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए तमाम तमाम राजनीति दलों ने कम कसते हुए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इलेक्शन को लेकर पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं और इसके लिए आवेदन राशि भी सुनिश्चित कर दी गई है जो कि नॉन रिफंडेबल होगी.

विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन की फीस तय : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जनरल कैटेगरी से आवेदन करने के लिए 20 हजार रुपए की फीस होगी. वहीं आरक्षित सीट से आवेदन फीस 5 हजार रुपये तय की गई है. इसके साथ ही सामान्य सीट से अगर महिला, अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग से संबन्धित कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता या नेता आवेदन करता है तो उसे भी 5 हजार रुपए फीस के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाने होंगे. आवेदन करने वाले को ये राशि डिमान्ड ड्राफ्ट के जरिए ही देनी होगी.

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मिलेगा आवेदन पत्र : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि आवेदन करने के इच्छुक कांग्रेस कार्यकर्ता निर्धारित आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. ये आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 5 जुलाई से उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित कर दी गई है.

चंडीगढ़ : हरियाणा में 3 महीने के अंदर चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए तमाम तमाम राजनीति दलों ने कम कसते हुए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इलेक्शन को लेकर पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं और इसके लिए आवेदन राशि भी सुनिश्चित कर दी गई है जो कि नॉन रिफंडेबल होगी.

विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन की फीस तय : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जनरल कैटेगरी से आवेदन करने के लिए 20 हजार रुपए की फीस होगी. वहीं आरक्षित सीट से आवेदन फीस 5 हजार रुपये तय की गई है. इसके साथ ही सामान्य सीट से अगर महिला, अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग से संबन्धित कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता या नेता आवेदन करता है तो उसे भी 5 हजार रुपए फीस के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाने होंगे. आवेदन करने वाले को ये राशि डिमान्ड ड्राफ्ट के जरिए ही देनी होगी.

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मिलेगा आवेदन पत्र : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि आवेदन करने के इच्छुक कांग्रेस कार्यकर्ता निर्धारित आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. ये आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 5 जुलाई से उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित कर दी गई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात, जानें प्रदेश का तापमान

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने दी स्टिल्ट प्लस चार मंजिल निर्माण को मंजूरी, वित्त मंत्री जेपी दलाल ने की घोषणा, जानें नियम और शर्तें

ये भी पढ़ें : सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने बढ़ाया मानदेय, अब मिलेंगे इतने रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.