ETV Bharat / state

बर्खास्त सहायक शिक्षकों के समर्थन में कांग्रेस, दीपक बैज ने नौकरी लौटाने की मांग की - DISMISSED ASSISTANT TEACHERS IN CG

छत्तीसगढ़ में बीएड धारी बर्खास्त सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल हुए. उन्होंने बड़ा ऐलान किया है.

DISMISSED ASSISTANT TEACHERS IN CG
बर्खास्त सहायक शिक्षकों को कांग्रेस का समर्थन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 6:56 PM IST

रायपुर: 31 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ में करीब 3 हजार सहायक शिक्षकों को साय सरकार ने बर्खास्त कर दिया. उसके बाद से सहायक शिक्षक नौकरी में बहाली की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 1 जनवरी 2025 से शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शिक्षक बर्खास्तगी का आदेश वापस लेने और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. उनकी इस मांग का का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. सरकार से नौकरी वापस दिलाए जाने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे हैं सहायक शिक्षकों के समर्थन में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी उतर आए हैं.

दीपक बैज ने शिक्षकों की मांग को जायज बताया: बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जायज बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नौकरी देने का काम किया था और वर्तमान की भाजपा सरकार नौकरी छीनने का काम कर रही है. दीपक बैज ने बर्खास्त सहायक शिक्षकों की मांग को जनता तक पहुंचाने का वादा भी किया है. इस दौरान सहायक शिक्षकों ने दीपक बैज सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को रक्षा सूत्र बांधा और नौकरी की सुरक्षा का आश्वासन लिया.

रायपुर में बर्खास्त सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

आप जो भी प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका वीडियो हमें भेजिए. हम उसे अपने सोशल मीडिया के जरिए देश भर में पहुंचाएंगे. जिससे सरकार तक आपकी आवाज पहुंच सके.-दीपक बैज, पीसीसी चीफ

PCC Chief Deepak Baij
दीपक बैज ने बंधवाया रक्षा सूत (ETV BHARAT)

हमें जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तक तक हम लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. हमारा आंदोलन जारी रहेगा: आंदोलनकारी सहायक शिक्षक संघ

Congress In Support Of Dismissed Assistant Teachers
बर्खास्त सहायक शिक्षकों के समर्थन में कांग्रेस (ETV BHARAT)

साय सरकार ने कब जारी किया था आदेश: 31 दिसंबर 2024 को बीईएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है. इसके तहत लगभग 3000 सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद से ही यह सहायक शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं. सहायक शिक्षक नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह लगातार अलग अलग तरीकों से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचा रहे हैं. इसके तहत बीजेपी कार्यालय घेराव, जल शमाधि और शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सहायक शिक्षकों ने अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया.

शराब घोटाले में कवासी लखमा पर एक्शन कोई षडयंत्र नहीं, यह ईडी की जांच है- विजय शर्मा

किरण सिंहदेव दोबारा बने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, सीएम साय बोले आपके मार्गदर्शन में चलेगी सरकार

पीएम नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना की करेंगे शुरुआत, बलौदाबाजार के 5841 ग्रामीणों को मिलेगा भूमि का अधिकार

रायपुर: 31 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ में करीब 3 हजार सहायक शिक्षकों को साय सरकार ने बर्खास्त कर दिया. उसके बाद से सहायक शिक्षक नौकरी में बहाली की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 1 जनवरी 2025 से शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शिक्षक बर्खास्तगी का आदेश वापस लेने और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. उनकी इस मांग का का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. सरकार से नौकरी वापस दिलाए जाने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे हैं सहायक शिक्षकों के समर्थन में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी उतर आए हैं.

दीपक बैज ने शिक्षकों की मांग को जायज बताया: बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जायज बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नौकरी देने का काम किया था और वर्तमान की भाजपा सरकार नौकरी छीनने का काम कर रही है. दीपक बैज ने बर्खास्त सहायक शिक्षकों की मांग को जनता तक पहुंचाने का वादा भी किया है. इस दौरान सहायक शिक्षकों ने दीपक बैज सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को रक्षा सूत्र बांधा और नौकरी की सुरक्षा का आश्वासन लिया.

रायपुर में बर्खास्त सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

आप जो भी प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका वीडियो हमें भेजिए. हम उसे अपने सोशल मीडिया के जरिए देश भर में पहुंचाएंगे. जिससे सरकार तक आपकी आवाज पहुंच सके.-दीपक बैज, पीसीसी चीफ

PCC Chief Deepak Baij
दीपक बैज ने बंधवाया रक्षा सूत (ETV BHARAT)

हमें जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तक तक हम लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. हमारा आंदोलन जारी रहेगा: आंदोलनकारी सहायक शिक्षक संघ

Congress In Support Of Dismissed Assistant Teachers
बर्खास्त सहायक शिक्षकों के समर्थन में कांग्रेस (ETV BHARAT)

साय सरकार ने कब जारी किया था आदेश: 31 दिसंबर 2024 को बीईएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है. इसके तहत लगभग 3000 सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद से ही यह सहायक शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं. सहायक शिक्षक नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह लगातार अलग अलग तरीकों से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचा रहे हैं. इसके तहत बीजेपी कार्यालय घेराव, जल शमाधि और शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सहायक शिक्षकों ने अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया.

शराब घोटाले में कवासी लखमा पर एक्शन कोई षडयंत्र नहीं, यह ईडी की जांच है- विजय शर्मा

किरण सिंहदेव दोबारा बने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, सीएम साय बोले आपके मार्गदर्शन में चलेगी सरकार

पीएम नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना की करेंगे शुरुआत, बलौदाबाजार के 5841 ग्रामीणों को मिलेगा भूमि का अधिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.