रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर में 19 अप्रैल को चुनाव होना है. बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन अधिसूचना जारी होने के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन जमा नहीं किया. सीएम विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा से मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट भी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा: कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट जांजगीर चांपा लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उन्हें चुनावी टिप्स देंगे. शाम साढ़े चार बजे कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.
पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे का शड्यूल:गुरूवार को दोपहर 1.40 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. दोपहर 1.45 बजे रायपुर से जांजगीर चांपा के लिये रवाना होंगे. शाम 4.30 बजे जांजगीर में चुनाव प्रचार करेंगे. शाम 6 बजे जांजगीर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे. बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. 22 मार्च शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे. सुबह 11.30 बजे राजीव भवन रायपुर में स्थानीय कार्यक्रम और रायपुर लोकसभा के कार्यकताओं की बैठक में भाग लेंगे. शाम को रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
जांजगीर चांपा लोकसभा: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया को उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि भाजपा ने महिला कमलेश जांगड़े को इस सीट पर प्रत्याशी बनाया है. जांजगीर चांपा चुनाव 2024 के अंतर्गत आने वाले सभी 8 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विधायक है. लेकिन इस लोकसभा सीट पर हमेशा भाजपा ही जीतती आई है.