ETV Bharat / state

जयराम रमेश का बयानः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई हैं ईडी और सीबीआई, जो आदिवासी और दलितों के नेताओं पर करते हैं कार्रवाई

ED and CBI as brothers of PM said Jairam Ramesh. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. खूंटी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी महासचिव ने ईडी और सीबीआई को पीएम मोदी का भाई बताया है.

Congress General Secretary Jairam Ramesh called ED and CBI as brothers of PM Narendra Modi
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ईडी और सीबीआई को पीएम मोदी का भाई बताया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 1:21 PM IST

पीएम और बीजेपी को लेकर जयराम रमेश का बयान

खूंटीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बहाने बीजेपी पर हमलावर है. केंद्र द्वारा चालयी जा रही योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस का दावा है कि आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के नेताओं को बीजेपी टारगेट कर उन्हें जेल भेज रही है. हाल के दिनों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ईडी और सीबीआई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाई बताया है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बहाने कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्रों और उनके भाइयों के नाम का भी खुलासा किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश कहा कहना है कि ईडी और सीबीआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो सगे भाई हैं, उन दो भाइयों द्वारा आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के नेताओं को प्रताड़िया किया जा रहा है. यही नहीं अडाणी के हाथों पीएम मोदी देश को बेचने का काम कर रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी भाजपा से अलग विचारधारा पर कार्य करती है, यह मोदी को नहीं पच रहा है.

कांग्रेस महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 5 मंत्र बताए हैं. उन्होंने बताया कि पांच मंत्रों में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और भागीदारी सामाजिक न्याय शामिल है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों का अनुबंध आधारित काम बंद होना चाहिए, उन्हें समय पर वेतन मिले, समय पर पीएफ मिले. श्रमिकों के रोजगार की गारंटी हो, सामाजिक न्याय की गारंटी हो.

जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा समाज को बांटती है, कांग्रेस समाज के हर वर्ग को लेकर चलती है. कांग्रेस ने देश का निर्माण किया है. भाजपा बड़े बड़े कंपनियों, कारखानों और बंदरगाहों को अपने मित्र अडानी को बेचने का काम कर रही है. कांग्रेस ने देश बनाया है, रांची स्थित एचईसी, बोकारो सिंदरी, बरौनी, भिलाई में कारखाने स्थापित किया है, इन सभी को भाजपा बेचने में लगी है. 50 और 60 के दशक में कांग्रेस ने कारखाने स्थापित कर रोजगार का सृजन किया था. बता दें कि कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड भ्रमण पर है और मंगलवार को झारखंड में इस यात्रा का अंतिम दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार दोपहर सिमडेगा में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और झारखंड दौरे समेत झारखंड की राजनीति में हुए उथल-पुथल को लेकर चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू नहीं गये राहुल गांधी, खूंटी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नाराजगी

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने नेहरू की आलोचना को लेकर पीएम मोदी पर पलटवार किया

इसे भी पढ़ें- खूंटी में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधा, बीजेपी और मोदी को बताया आदिवासी विरोधी

पीएम और बीजेपी को लेकर जयराम रमेश का बयान

खूंटीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बहाने बीजेपी पर हमलावर है. केंद्र द्वारा चालयी जा रही योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस का दावा है कि आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के नेताओं को बीजेपी टारगेट कर उन्हें जेल भेज रही है. हाल के दिनों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ईडी और सीबीआई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाई बताया है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बहाने कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्रों और उनके भाइयों के नाम का भी खुलासा किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश कहा कहना है कि ईडी और सीबीआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो सगे भाई हैं, उन दो भाइयों द्वारा आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के नेताओं को प्रताड़िया किया जा रहा है. यही नहीं अडाणी के हाथों पीएम मोदी देश को बेचने का काम कर रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी भाजपा से अलग विचारधारा पर कार्य करती है, यह मोदी को नहीं पच रहा है.

कांग्रेस महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 5 मंत्र बताए हैं. उन्होंने बताया कि पांच मंत्रों में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और भागीदारी सामाजिक न्याय शामिल है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों का अनुबंध आधारित काम बंद होना चाहिए, उन्हें समय पर वेतन मिले, समय पर पीएफ मिले. श्रमिकों के रोजगार की गारंटी हो, सामाजिक न्याय की गारंटी हो.

जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा समाज को बांटती है, कांग्रेस समाज के हर वर्ग को लेकर चलती है. कांग्रेस ने देश का निर्माण किया है. भाजपा बड़े बड़े कंपनियों, कारखानों और बंदरगाहों को अपने मित्र अडानी को बेचने का काम कर रही है. कांग्रेस ने देश बनाया है, रांची स्थित एचईसी, बोकारो सिंदरी, बरौनी, भिलाई में कारखाने स्थापित किया है, इन सभी को भाजपा बेचने में लगी है. 50 और 60 के दशक में कांग्रेस ने कारखाने स्थापित कर रोजगार का सृजन किया था. बता दें कि कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड भ्रमण पर है और मंगलवार को झारखंड में इस यात्रा का अंतिम दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार दोपहर सिमडेगा में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और झारखंड दौरे समेत झारखंड की राजनीति में हुए उथल-पुथल को लेकर चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू नहीं गये राहुल गांधी, खूंटी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नाराजगी

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने नेहरू की आलोचना को लेकर पीएम मोदी पर पलटवार किया

इसे भी पढ़ें- खूंटी में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधा, बीजेपी और मोदी को बताया आदिवासी विरोधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.