खजुराहो। सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को अगले चुनाव की तैयारी करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है. दरअसल, राहुल गांधी की मंडला सभा के लिए लगाए गए बैनर में मौजूद भाजपा प्रत्याशी की फोटो सामने आने पर उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्म मूल्याकंन करने की जरूरत है, कांग्रेस को गंभीरता के साथ अगले चुनाव की तैयारी करनी चाहिए.
हारी हुई लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस
खजुराहों सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने पर डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि "कांग्रेस ने पहले खजुराहों में प्रत्याशी छोड़ा, उसे पता था कि खजुराहो में उसकी हार निश्चित है. बाद में सामजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशी बदला जिसका फॉर्म भरने में गलती होने के कारण नामांकन निरस्त हो गया. इससे खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है जिसके बाद विपक्ष कई तरह के आरोप लगाए जा रहा है.
कांग्रस के बैनर में भाजपा प्रत्याशी की फोटो
मुख्यमंत्री यादव ने कांग्रेस के मजे लेते हुए कहा कि "आज राहुल गांधी की मंडला में सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का फोटो नहीं लगाया जा रहा है बल्कि, भाजपा प्रत्याशी का फोटो लगाया जा रहा है. इसका मतलब है कि कांग्रेस चुनाव में गंभीर नही है. कांग्रेस को आत्म मूल्यांकन करने की जरूरत है, कांग्रेस को गंभीरता के साथ अगले चुनाव की तैयारी करना चाहिए." दरअसल कांग्रेस के मंडला सभा के लिए लगाए गए बैनर में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो लगया गया था. जिसे बाद में दूसरे बैनर से ढक दिया गया. फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला से भाजपा के प्रत्याशी हैं.