रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के एकात्म परिसर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत की. प्रदेश अध्यक्ष ने 10 जून को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी. किरण सिंह देव ने कहा कि ''पिछले 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने सुई की नोक के बराबर भी काम नहीं किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर गौठान तक में कोई काम नहीं हुआ. कांग्रेस ने बस झूठे वादे जनता से किए. झूठे वादे करने पर जनता ने भी इनको सबक सिखाया. इनकी सरकार को उखाड़ फेंका. हम जिस तरीके से काम कर रहे हैं उसे जनता देख रही है. पूरा देश भी देख रहा है.
''कांग्रेस ने सिर्फ पांच योजनाएं बनाई, काम नहीं किया'': प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई गोठान योजना को लेकर भी सवाल खड़े किए देव ने कहा कि "योजना बनाना और योजना का नाम रखना अच्छा है, लेकिन उसे धरातल पर लाना उतना ही कठिन है. बड़े जोर जोर से गौठान योजना को कांग्रेस सरकार ने लाया था. क्रियान्वयन नहीं हो पाने के कारण योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई. भाजपा ने गौठानो में जाकर जांच की थी. कांग्रेस सरकार को इस योजना को लाने के पहले इसका बजट पारित करना था, लेकिन पिछली कांग्रेस की सरकार इसमें फेल हो गई."
"यह मुख्यमंत्री के ध्यान में भी है और मुख्यमंत्री इस दिशा में कुछ कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी में स्वस्थ और स्पष्ट लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. कौन से कार्यकर्ता को किस तरह की जिम्मेदारी या जवाबदारी दिया जाएगा. यह तय करने का काम केंद्रीय नेतृत्व का है कि कौन सा कार्यकर्ता संगठन में जाएगा या कौन मंत्रिमंडल में जाने वाला." - किरण सिंह देव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
नगरीय निकाय चुनाव पर बीजेपी की राय: आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि "जो जनता के हित में हो परिणाम दायक हो और परिणाम मूलक हो. हमारे समय में जनता सीधे महापौर चुनती थी, लेकिन पिछली सरकार में कांग्रेस में पार्षदों के माध्यम से महापौर चुनने की प्रक्रिया लागू की गईं. ऐसे में जनता के माध्यम से महापौर चुनाव और पार्षदों के माध्यम से महापौर चुनाव दोनों अलग चीज और दोनों के परिणाम भी अलग है."