देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार से जल्द केदार घाटी में फंसे श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने की मांग की. उन्होंने कहा आपदा से हुए नुकसान को लेकर शीघ्र ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को भारी जन समर्थन मिला है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा रोजाना दो सौ से अधिक प्रतिष्ठा रक्षा यात्री यात्रा में पैदल चले. उन्होंने कहा इस यात्रा के पहले दिन सभी कांग्रेस के वरिष्ठ जनों का साथ मिला. सभी वरिष्ठ नेता यात्रा के दौरान जुड़ते चले गए. इस दौरान यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिला. उन्होंने कहा भाजपा के खिलाफ भारी नाराजगी दिखाई दी, लेकिन जब यात्रा सीतापुर पहुंचने वाली थी, तभी आपदा आ गई. आपदा को देखते हुए हमें 9 दिन बाद यात्रा को स्थगित करना पड़ा.
करन माहरा ने कहा आपदा में करीब 6 से 7 हजार यात्रियों के फंसे होने की वजह से राहुल गांधी के निर्देश पर यात्रा को स्थगित करना पड़ा. उन्होंने कहा जैसे ही हालात सुधरेंगे कांग्रेस फिर से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू करेगी. करन माहरा ने आपदा के समय भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक के केदारनाथ दर्शन किए जाने पर भी आपत्ति दर्ज की. उन्होंने कहा जब केदार घाटी में भारी तबाही आई तब भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री जिस केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे हैं. जिससे भाजपा के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश हुआ है.
करन माहरा ने कहा अभी तक सरकार यह नहीं बता पाई है कि आपदा में कितने लोग हताहत हुए हैं. उनका एग्जैक्ट फिगर क्या है. सीतापुर में 150 से अधिक बाइकें खड़ी हैं, जिन्हें लेने अभी तक कोई नहीं आया है. उन्होंने कहा जब आपदा आई तब मोबाइल नेटवर्क बंद हो गए. जिसके कारण वहां फंसे लोग अपनी लोकेशन नहीं बता पाए. इन हालातों में वहां कई लोग फंसे हो सकते हैं. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करना चाहिए. इसके अलावा चॉपर का इस्तेमाल प्रभावितों को रेस्क्यू करने के लिए करना चाहिए, मगर भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक अपने परिवार वालों के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए चॉपर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.