नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों से मिलने लुकसर जेल जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उसको बीच रास्ते में रोक लिया और फिर सभी को डीएम से वार्ता कराने के लिए कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे. कांग्रेस सांसदों ने कहा कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से वार्ता के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसानों की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा और जल्दी उनकी जेल से रिहाई की जाएगी. वर्तमान समय में भी 129 किसान जेल में बंद हैं.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर किसानों को जल्दी रिहा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, प्रयागराज सांसद उज्जवल रमन, बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया और जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर दीपक चोटी वाला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नोएडा में किसानों की रिहाई को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा : बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में किसान संयुक्त किसान मोर्चा के तहत अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. दिल्ली कूच के दौरान किसानों को नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया. उसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों ने महापंचायत की. वहां से भी किसानों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. गौतम बुद्ध नगर के किसान 10% आवासीय भूखंड, बढ़ा हुआ 64.7 प्रतिशत मुआवजा और नए भूमि अधिग्रहण कानून की मांग कर रहे हैं. वर्तमान में 129 किसान जेल में बंद है हालांकि कुछ किसानों को पुलिस ने जेल से रिहा कर दिया है. इन किसानों की रिहाई को लेकर बुधवार 11 दिसंबर को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वह जेल में बंद किसानों से मिलने जा रहे थे. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के निर्देश पर किसानों से मिलने के लिए वह ग्रेटर नोएडा पहुंचे वहीं से पुलिस ने उनको रोक लिया. इसके बाद उनको वार्ता करने के लिए कलेक्ट्रेट लाया गया जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ वार्ता की. वार्ता में उन्होंने कहा कि जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए और इसके बाद किसानों की मांगों को पूरा किया जाए.
किसानों की जल्द रिहाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी : सांसद इमरान मसूद ने कहा कि देश में राहुल गांधी के द्वारा नए भूमि अधिग्रहण कानून को लाया गया था. इसी नए भूमि अधिग्रहण के तहत किसानों को न्याय मिले और सभी किसानों को जेल से निकला जाए. अगर सरकार और प्रशासन किसानों को जल्द बाहर नहीं निकालती है तो कांग्रेस जहां पूरे देश में किसानों के पक्ष में आंदोलन कर रही हैं वहीं ग्रेटर नोएडा के किसानों के पक्ष में भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
किसानों को घरों से निकाल कर जेलों में बंद करना शर्मनाक : इसी के साथ ही सांसद इमरान मसूद ने कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ना हमारा मकसद नहीं है. लेकिन जो जायज मांगे हैं उनको सुना जाए और किसानों को जेल से रिहा किया जाए. जबरन पुलिस ने किसानों को घरों से निकाल कर जेलों में बंद कर दिया है जो शर्मनाक है. जिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान आश्वासन दिया है कि जल्द ही किसानों की मांगों को पूरा करते हुए रिहाई की जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी और उसमें राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें :