ETV Bharat / state

छज्जा गिरने से मेवालाल मौत; परिजनों से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, कहा-सरकार मुआवजा और नौकरी दे सरकार - CHANDAULI NEWS - CHANDAULI NEWS

वाराणसी में छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल चंदौली मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना जताते हुए सरकार से नौकरी और मुआवजे की मां की.

Etv Bharat
मृतक मजदूर के परिजनों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 7:42 PM IST

चन्दौली : वाराणसी के नवनिर्मित रामनगर बलुआ घाट पर चेंजिंग रूम का छज्जा गिरने से अलीनगर थाना अंतर्गत ग्राम परोरवा निवासी दलित मजदूर मेवालाल राम की मौत हो गई थी. अब इस पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मृतक के घर पहुंचकर मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की.

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह घटना इस बात की गवाही है कि काशी को क्योटो बनाने का दावा सिर्फ नारों तक सिमट कर रह गया. घाट एवं छज्जा बनाने में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. निर्माण करने वाली कंपनी एवं ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. इसके अलावा सरकार मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के रोजी रोटी के लिए एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे. मेवालाल राम के बेटे दशमी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बताया कि की पिता की कमाई से घर परिवार का खर्च चलता था, अब हम लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई.

इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने जरिये फोन अजय राय से दशमी से बात कराई. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मण्डल में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डॉ. नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे.

चन्दौली : वाराणसी के नवनिर्मित रामनगर बलुआ घाट पर चेंजिंग रूम का छज्जा गिरने से अलीनगर थाना अंतर्गत ग्राम परोरवा निवासी दलित मजदूर मेवालाल राम की मौत हो गई थी. अब इस पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मृतक के घर पहुंचकर मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की.

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह घटना इस बात की गवाही है कि काशी को क्योटो बनाने का दावा सिर्फ नारों तक सिमट कर रह गया. घाट एवं छज्जा बनाने में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. निर्माण करने वाली कंपनी एवं ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. इसके अलावा सरकार मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के रोजी रोटी के लिए एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे. मेवालाल राम के बेटे दशमी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बताया कि की पिता की कमाई से घर परिवार का खर्च चलता था, अब हम लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई.

इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने जरिये फोन अजय राय से दशमी से बात कराई. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मण्डल में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डॉ. नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में एक साथ लाए गये दो सैनिकों के शव, परिजनों में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.