ETV Bharat / state

कांग्रेस के 6 पार्षदों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से की मेयर मुनेश गुर्जर की शिकायत, बर्खास्त करवाने की रखी मांग - Councillors against Munesh Gurjar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 6:59 AM IST

Heritage Nagar Nigam Mayor, हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब 6 पार्षदों ने उनके खिलाफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से शिकायत की है. साथ ही उन्हें बर्खास्त करवाने की मांग भी की है.

महापौर की शिकायत लेकर पहुंचे पार्षद
महापौर की शिकायत लेकर पहुंचे पार्षद (ETV Bharat Jaipur)
मेयर मुनेश गुर्जर की शिकायत (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के खिलाफ अब कांग्रेस के पार्षद खुलकर मुखर हो रहे हैं. रविवार रात कांग्रेस के 6 पार्षद महापौर की शिकायत लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें जल्द से जल्द पद से बर्खास्त करवाने की मांग की.

बीते दिनों एसीबी ने कांग्रेस मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सही मानते हुए उनके खिलाफ सरकार से कार्रवाई की अनुमति मांगी थी. हालांकि, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि अब तक उनके पास इस तरह की कोई पत्रावली नहीं पहुंची है. ऐसे में मुनेश गुर्जर के खिलाफ खुलकर उतर चुके कांग्रेस के पार्षदों ने रविवार को बीजेपी कार्यालय का रुख किया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की.

पढ़ें. महापौर मुनेश गुर्जर मामले में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान, कहा- पत्रावली आते ही दो घंटे में लेंगे फैसला

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पार्षद और प्रताप सिंह खाचरियावास के करीबी मनोज मुद्गल ने आरोप लगाया कि हेरिटेज नगर निगम बीते साढ़े तीन साल से भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. मेयर मुनेश गुर्जर और उनके पति सुशील गुर्जर ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. 50 दिन पहले जब मुनेश गुर्जर को एसीबी की ओर से आरोपित भी घोषित किया गया और अभियोजन स्वीकृति के लिए 2 मई को एसीबी ने डीएलबी को पत्र लिखा, उसके बाद भी वो लाभ के पद पर बैठे हुए फाइलों का निपटारा किए जा रही हैं. ऐसे में उन्हें हटाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की है. उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि हेरिटेज नगर निगम को गर्त में डालने में महापौर मुनेश गुर्जर का पूरा हाथ है. जब तक भ्रष्टाचार की दुकान बंद नहीं होगी, तब तक इस बोर्ड को जनहित में आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. प्रदेश की भजनलाल सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, उसके अनुसार कांग्रेस पार्षद भी चाहते हैं कि कांग्रेस मेयर मुनेश गुर्जर पर लगाम लगे और इन्हें बर्खास्त करते हुए अभियोजन स्वीकृति जारी की जाए. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि मेयर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा भी है उस पर भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

पढ़ें. हेरिटेज मेयर मुनेश पर गिरफ्तारी की 'तलवार', रिश्वत के मामले में एसीबी को मिले सबूत - Munesh Gurjar in Bribery Case

वहीं, कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में ही पता लग गया था, जब 82 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ साइन कर दिए थे. अब 45 दिन से डीएलबी में एक अभियोजन स्वीकृति की फाइल पड़ी है, उसके बावजूद भी उस पर स्वीकृति नहीं दी गई. अब कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है. उन्होंने आश्वस्त किया है, भ्रष्टाचार किसी भी हालत में सहन नहीं होगा. जीरो टॉलरेंस पर काम किया जाएगा. हालांकि, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस और बीजेपी सब एक साथ है.

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पार्षद उनसे मिले, उनके सामने अपनी व्यथा प्रकट की. साथ ही भजनलाल सरकार और मोदी सरकार पर अपना विश्वास व्यक्त किया है. पार्षदों ने उनके सामने जो भी बात रखी है, निश्चित रूप से उस पर विचार करेंगे. बता दें कि हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बना हुआ है. हालांकि, कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. यहां कांग्रेस के 47 बीजेपी के 42 और 11 निर्दलीय पार्षद हैं. नगर निगम में निर्दलीय पार्षदों के समर्थन के साथ ही कांग्रेस का बोर्ड बना हुआ है.

मेयर मुनेश गुर्जर की शिकायत (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के खिलाफ अब कांग्रेस के पार्षद खुलकर मुखर हो रहे हैं. रविवार रात कांग्रेस के 6 पार्षद महापौर की शिकायत लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें जल्द से जल्द पद से बर्खास्त करवाने की मांग की.

बीते दिनों एसीबी ने कांग्रेस मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सही मानते हुए उनके खिलाफ सरकार से कार्रवाई की अनुमति मांगी थी. हालांकि, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि अब तक उनके पास इस तरह की कोई पत्रावली नहीं पहुंची है. ऐसे में मुनेश गुर्जर के खिलाफ खुलकर उतर चुके कांग्रेस के पार्षदों ने रविवार को बीजेपी कार्यालय का रुख किया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की.

पढ़ें. महापौर मुनेश गुर्जर मामले में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान, कहा- पत्रावली आते ही दो घंटे में लेंगे फैसला

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पार्षद और प्रताप सिंह खाचरियावास के करीबी मनोज मुद्गल ने आरोप लगाया कि हेरिटेज नगर निगम बीते साढ़े तीन साल से भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. मेयर मुनेश गुर्जर और उनके पति सुशील गुर्जर ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. 50 दिन पहले जब मुनेश गुर्जर को एसीबी की ओर से आरोपित भी घोषित किया गया और अभियोजन स्वीकृति के लिए 2 मई को एसीबी ने डीएलबी को पत्र लिखा, उसके बाद भी वो लाभ के पद पर बैठे हुए फाइलों का निपटारा किए जा रही हैं. ऐसे में उन्हें हटाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की है. उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि हेरिटेज नगर निगम को गर्त में डालने में महापौर मुनेश गुर्जर का पूरा हाथ है. जब तक भ्रष्टाचार की दुकान बंद नहीं होगी, तब तक इस बोर्ड को जनहित में आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. प्रदेश की भजनलाल सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, उसके अनुसार कांग्रेस पार्षद भी चाहते हैं कि कांग्रेस मेयर मुनेश गुर्जर पर लगाम लगे और इन्हें बर्खास्त करते हुए अभियोजन स्वीकृति जारी की जाए. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि मेयर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा भी है उस पर भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

पढ़ें. हेरिटेज मेयर मुनेश पर गिरफ्तारी की 'तलवार', रिश्वत के मामले में एसीबी को मिले सबूत - Munesh Gurjar in Bribery Case

वहीं, कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में ही पता लग गया था, जब 82 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ साइन कर दिए थे. अब 45 दिन से डीएलबी में एक अभियोजन स्वीकृति की फाइल पड़ी है, उसके बावजूद भी उस पर स्वीकृति नहीं दी गई. अब कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है. उन्होंने आश्वस्त किया है, भ्रष्टाचार किसी भी हालत में सहन नहीं होगा. जीरो टॉलरेंस पर काम किया जाएगा. हालांकि, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस और बीजेपी सब एक साथ है.

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पार्षद उनसे मिले, उनके सामने अपनी व्यथा प्रकट की. साथ ही भजनलाल सरकार और मोदी सरकार पर अपना विश्वास व्यक्त किया है. पार्षदों ने उनके सामने जो भी बात रखी है, निश्चित रूप से उस पर विचार करेंगे. बता दें कि हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बना हुआ है. हालांकि, कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. यहां कांग्रेस के 47 बीजेपी के 42 और 11 निर्दलीय पार्षद हैं. नगर निगम में निर्दलीय पार्षदों के समर्थन के साथ ही कांग्रेस का बोर्ड बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.