शिमला: हिमाचल में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के पहली बार चुनाव मैदान में उतरने से मंडी संसदीय सीट देश भर में सियासत की सुर्खियों में छाई है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के निजी जीवन पर की गई टिप्पणी से अब नया विवाद पैदा हो गया है. जिसकी शिकायत कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है.
कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस पहुंची EC: कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कंगना रनौत पर चुनावी सभा में विक्रमादित्य सिंह के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि सार्वजनिक मंच पर से व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करने से विक्रमादित्य सिंह की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. कांग्रेस ने नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि आचार संहिता में सार्वजनिक मंच पर से किसी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की जा सकती है. ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस मामले पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेने और कंगना रनौत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
चुनाव आयोग को वीडियो क्लिपिंग भी भेजी: कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ तथ्य के साथ चुनाव आयोग को अपनी शिकायत भेजी है. जिसमें भाषण देते हुए कंगना रनौत की वीडियो क्लिपिंग साथ लगाई गई है. भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने 2 मई को करसोग के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित किया था. कांग्रेस का आरोप है कि इन चुनावी सभाओं में कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के व्यक्तिगत जीवन और पत्नी के साथ उनके संबंधों को लेकर सार्वजनिक मंच पर से टिप्पणी की थी.
कंगना रनौत के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग: कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सार्वजनिक मंचों से व्यक्तिगत जीवन पर इस तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है. ये आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन है. कांग्रेस का आरोप है कि कंगना रनौत ने सार्वजनिक स्थलों पर भाषण के दौरान शब्दों की मर्यादा का ध्यान नहीं रखा है. इस तरह की भाषा शैली आचार संहिता के नियमों के खिलाफ है. जिस पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कंगना रनौत के खिलाफ कड़ी करवाई किए जाने की मांग की है.
कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है. जिसे रिटर्निंग ऑफिसर को भेजा जा रहा है:- राज कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी, करसोग
ये भी पढ़ें: 'बहू का सम्मान करना भूले मां और बेटा, शहजादे ने पत्नी को किया प्रताड़ित', कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार